कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सदिग्ध व्यक्तियो व अवैध क्रियाकलापों पर सतर्क दृष्टी रखने हेतु निर्देशित किया गया जिसे अनुपालन मे कोतवाली लक्सर पुलिस ने रायसी क्षेत्र में 04 व्यक्तियों को बिना अनुमित/लाइसेन्स के संरक्षित पीपल वृक्ष की कटान/छटान करते दबोच लिया। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से मौके पर ही पीपल के 02 बडे नग व 37 छोटे नग व पीपल के वृक्ष को काटने में प्रयुक्त 03 कुल्हाडी बरामद की गयी। चारों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली लक्सर पर वृक्ष संरक्षण अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत कर उन्हे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग:-
मु0अ0सं0 545/24 धारा 4/10 वृक्ष संरक्षण अधिनियम
विवरण आरोपित:-
1. पवन कुमार पुत्र रघुवीर सिह निवासी ग्राम रायसी थाना लक्सर हरिद्वार
2. शौकीन पुत्र जाहिद निवासी ग्राम किशनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
3. शमीम पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम किशनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
4. रिंकू पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम किशनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
बरामदगी:-
1. पीपल की लकड़ी- 02 बडे नग व 37 छोटे नग
2. पीपल वृक्ष के कटान में प्रयुक्त 03 कुल्हाडी
पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 नरेन्द्र सिह
2. कानि0 इन्द्र सिह
3. कानि0 विरेन्द्र सिह
[banner id="7349"]