आस्थाउत्तराखंड

स्व. श्रद्धेय श्री धर्मनारायण शर्मा का अस्थि विसर्जन ब्रह्मकुंड हर की पौड़ी हरिद्वार में किया

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं विश्व हिन्दू परिषद की केंद्रीय प्रबंध समिति के सदस्य स्व.श्रद्धेय श्री धर्मनारायण शर्मा का अस्थि विसर्जन ब्रह्मकुंड, हर की पौड़ी, हरिद्वार में किया गया। कल विहिप के केंद्रीय कार्यालय दिल्ली में उनके अंतिम दर्शनों के पश्चात उनका अंतिम संस्कार निगम बोध घाट दिल्ली में किया गया था। धर्मनारायण शर्मा की अस्थियां आज दिल्ली से उनके परिजनों एवं विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ब्रह्मकुंड, हर की पौड़ी, हरिद्वार लाई गई, जहां तीर्थ पुरोहित ने विधिवत अस्थि विसर्जन उनके भाई चंद्रशेखर, भतीजे दिनेश एवं योगेश के हाथों से संपन्न कराया गया। धर्मनारायण शर्मा का हृदय रोग की सुदीर्घ अस्वस्थता के पश्चात दिनांक 21 मार्च 2025 को विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय कार्यालय संकटमोचन आश्रम, दिल्ली में स्वर्गवास हो गया था।

सन 1959 से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे धर्मनारायण शर्मा राजस्थान में जयपुर, भीलवाड़ा में जिला प्रचारक, अजमेर, जोधपुर विभागों के विभाग प्रचारक के पश्चात सन 1984 से 1994 तक महाकोशल प्रांत के प्रांत प्रचारक रहने के बाद 1995 से 2000 तक विश्व हिन्दू परिषद में पूर्वांचल के अंचल संगठन मंत्री के दायित्व में कोलकाता में रहे थे, तत्पश्चात सन 2000 से दिल्ली में विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री के दायित्व में 3 वर्ष एकल अभियान के पश्चात सन 2024 तक धर्म प्रसार विभाग के सह प्रमुख रहे। श्रद्धेय श्री धर्म नारायण शर्मा ने विश्व हिन्दू परिषद की योजनानुसार वर्तमान समय में हिन्दू समाज की आवश्यकतानुसार आचार संहिता का प्रारूप तैयार किया था। वह प्रभावी वक्ता एवं प्रमुख लेखक भी थे।

धर्मनारायण शर्मा के अस्थि विसर्जन के अवसर पर केंद्रीय सहमंत्री मनोज वर्मा, प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखण्ड अजय कुमार, अनुज वालिया प्रांत संयोजक बजरंग दल उत्तराखण्ड, अमित कुमार विभाग संगठन मंत्री हरिद्वार, नवीन तेश्वर प्रांत सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल उत्तराखण्ड, बलराम कपूर जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद हरिद्वार, वीरसेन मानव प्रांत कार्यालय प्रमुख विश्व हिन्दू परिषद, दीपक तालियान, रोहित शास्त्री आदि अनेक कार्यकर्ता प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button