उत्तराखंडप्रशासन

हरिद्वार: राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में छात्राओं के बीच पहुंची ज्वालापुर पुलिस, नशे सहित विभिन्न सामाजिक बुराइयों के बारे में दी जानकारी

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा छात्र-छात्राओं एवं आमजन से संवाद कर उन्हे जागरुक करने के संबंध में दिए गए निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर से उ0नि0 ललिता चुफाल एवं उनकी टीम ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर में छात्राओं को जागरूक करने के लिए जन जागरुकता गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी के दौरान उपस्थित छात्राओं को अवैध मादक पदार्थ के सेवन के दुष्परिणाम की जानकारी, उत्तराखंड पुलिस एप के कंटेंट गौरा शक्ति के माध्यम से महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर की जा रही रोकधाम, E-FIR द्वारा अपराधों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सहित साईबर क्राईम का शिकार होने पर की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी साझा की गई।

गोष्ठी में छात्रों द्वारा गौरा शक्ति एवं आपातकालिन नंबर का प्रयोग करने सहित अपने मन में उठ रहे विभिन्न सवालों को पूछा गया जिनका उपस्थित टीम द्वारा समाधान करते हुए उन्हे उत्तर दिए गए।

छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन के लिए भी जागरुक करते हुए किसी भी अपरहार्य स्थिति में मदद की जरूरत पड़ने पर पुलिस का आपातकालिन नंबर प्रदान किया गया।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button