कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
मसूरी में देर शाम को दो युवक किताब घर मस्जिद में नमाज के समय घुस गए और मुस्लिम समाज के खिलाफ अपशब्द बोलने लगे जिससे मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध किया। जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग मसूरी कोतवाली पहुंचे और दोनो युवको के खिलाफ नमाज के समय पर मस्जिद में घुसकर मुस्लिम समाज के लोगों के खिलाफ अपशब्द कहे जाने की मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी से शिकायत की। उन्होंने पुलिस से दोनों युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
मुस्लिम समुदाय के मंजूर अहमद ने बताया कि मसूरी एक भाईचारे का शहर है यहां पर सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं। ऐसे में कुछ आसामाजिक तत्व मसूरी का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मसूरी में दो युवक रात्रि की नमाज के समय पर मस्जिद में घुस गए और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आप मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर मुस्लिम समाज को ठेस पहुंचाने का काम किया है जिसका मुस्लिम समुदाय घोर विरोध करता है।
उन्होंने पुलिस से मांग करी है कि मसूरी का माहौल खराब करने वाले लोगों और दोनों युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक नशे की हालत में थे। उन्होंने कहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों से बातचीत की गई है और नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
[banner id="7349"]