
कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
हरिद्वार। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी और जिले के अन्य अधिकारियों द्वारा जिले ओर प्रदेश के साथ ही पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था, प्रशासनिक ढांचे और विकासात्मक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई और प्रशिक्षु अधिकारियों की जो भी जिज्ञासा थी उसका समाधान जिले के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया गया।
प्रशासनिक योजनाओं का धरातलीय कार्यान्वयन किस प्रकार होता है, इससे भी जानकारी करवाई गई। बिमस्टेक देशों के प्रशिक्षु अधिकारियों के दल को जिला मुख्यालय व तहसील रूड़की की प्रशासनिक व्यवस्थाओं के सम्बंध में भ्रमण करवाया गया।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी कलक्ट्रेट में बिमस्टेक देशों के प्रशिक्षु अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। प्रशिक्षण के दौरान एडीएम पी एल शाह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष मिश्रा, सीओ हरिद्वार जूही मनराल, एसडीएम अजयवीर सिंह, एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, बीडीओ मानस मित्तल आदि उपस्थित थे।
[banner id="7349"]