उत्तराखंडप्रशासन

रूडकी: खनन कारोबारी पर जानलेवा हमले के पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक खनन कारोबारी ने दूसरे खनन कारोबारी की हत्या कराने के ईरादे से चलवायी थी गोलियाँ

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। जनपद के रूड़की क्षेत्र में थार गाड़ी में सवार खनन कारोबारी की कार पर जान लेने की नीयत से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने के पांच और आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस मुख्य आरोपित को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की है। जानकारी के मुताबिक गत 20 अक्टूबर को कोतवाली रूड़की में गुलाम साबिर पुत्र ताहिर हसन निवासी शान्तरशाह थाना बहादराबाद हरिद्वार ने तहरीर 02 बाइकों पर सवार 03 व्यक्तियों द्वारा अपने ऊपर जान से मारने की नियत से नगला ईमरती अण्डर पास के फयरिंग करने व एक राहगीर वारिस को गोली लगने पर घायल होने के सम्बन्ध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने घटना के आसपास के चश्मदीद गवाहों के बयान सहित अन्य साक्ष्य एकत्र कर लगातार बदमाशों की तलाश शुरू की। 23 अक्टूबर को थाना बहादराबाद पुलिस के साथ मिलकर मुठभेड में एक बदमाश नितीश कुमार को दबोच लिया था, जबकि अन्य 03 बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहे थे। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी थी।

इसी दौरान पुलिस ने सुधीर व शूटर प्रीतम उर्फ कल्लू को घटना में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ करने पर षडयन्त्र में 03 अन्य के शामिल होने व मुठभेड में घायल आरोपी सहित वारदात में चार शूटरों के शामिल होने की जानकारी मिली। पुलिस ने अन्य तीन को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों के नाम पते सुधीर मुख्य षडयन्त्रकारी, प्रीतम उर्फ कल्लू निवासीगण ग्राम कुंआखेड़ा, लक्सर जनपद हरिद्वार (शूटर), मुर्सलीन निवासी इक्कड खुर्द थाना पथरी हरिद्वार, हसनुज्जमा व आरिफ उर्फ हाकम निवासीगण कस्बा लंढौरा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने सभी का चालान कर दिया है।

पकड़े गए आरोपित:-
1- सुधीर पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम कुंआखेड़ा को0 लक्सर जनपद हरिद्वार (मुख्य षडयन्त्रकारी)
2- प्रीतम उर्फ कल्लू पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम कुंआखेड़ा को0 लक्सर जनपद हरिद्वार (शूटर)
3- मुर्सलीन पुत्र मुस्तकीम निवासी इक्कड खुर्द थाना पथरी हरिद्वार
4- हसनुज्जमा पुत्र अख्तर निवासी कस्बा लंढौरा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार
5- आरिफ उर्फ हाकम पुत्र घसीटा निवासी कस्बा लंढौरा थाना मंगलौर जिला हरिद्वार

बरामद माल का विवरण:-
1- 01 तमन्चा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस
2- घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 स्पलैण्डर

पुलिस टीम कोतवाली रुड़की:-
1- प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र विष्ट
2- एसएसआई धर्मेन्द्र राठी
3- उ0नि0 विपिन कुमार
4- का0 रंगमोहन
5- का0 अनिल चौहान
6- हे0का0 देवेन्द्र चपराणा
7- हेकानि0 संदीप

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button