उत्तराखंडप्रशासन

रामनगर: पुलिस ने एंटी रोमियो अभियान के तहत 120 से अधिक नशेड़ियों को किया गिरफ्तार, नशेड़ियों में मची भगदड़

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

रामनगर में मंगलवार की देर शाम पुलिस एवं प्रशासन में संयुक्त रूप से नगर के विभिन्न इलाकों में एंटी रोमियो अभियान के तहत नशेड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 120 से अधिक नशेड़ियों को गिरफ्तार करने के साथ ही कई वाहनों को भी हिरासत में लेने की कार्रवाई की है।

पुलिस द्वारा चलाए गए अचानक अभियान से नशेड़ियों में हड़कंप मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद आर्य, तहसीलदार कुलदीप पांडे, सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी, कोतवाल अरुण कुमार सैनी, वरिष्ठ उप निरीक्षक के मोहम्मद यूनुस एवं मनोज नयाल द्वारा रानीखेत रोड, एमपी इंटर कॉलेजग्राउंड, कोसी बैराज, भवानीगंज, लखनपुर, खताड़ी, कुष्ठ आश्रम के समीप नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

आपको बता दें कि नशेड़ियों के आतंक से लोग काफी परेशान थे तथा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी खास तौर पर यह अभियान चलाया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत गिरफ्तार किए गए नशेड़ियों का स्वास्थ्य परीक्षण राजकीय महाविद्यालय परिसर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया गया।

उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूलने की भी कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि अभियान में रामनगर कोतवाली पुलिस के अलावा हल्द्वानी के विभिन्न स्थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही दो प्लाटून पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button