कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)
हरिद्वार। SSP हरिद्वार द्वारा सडक दुर्घटनाओं में होने वाली क्षति की रोकथाम हेतु ओवरलोड वाहनों एवं लोडर वाहनो में सवारी परिवहन करने वालों पर ठोस कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उपरोक्त निर्देश के क्रम में थाना झबरेडा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इकबालपुर में चैकिंग के दौरान 02 छोटे हाथियों को रोककर चैक किया गया तो दोनो वाहनों में क्रमशः 40 व 20 महिला /पुरूष सवार थे।
दोनो वाहनों को एम०वी० एक्ट के अन्तर्गत सीज करते हुए चालको के लाइसेंस निरस्त्रीकरण की रिपोर्ट ए०आर०टी०ओ० रूडकी को प्रेषित की जा रही है। ओवर लोर्ड वाहनो व नियम विरुद्ध क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहनो व वाहन चालको के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी है।
[banner id="7349"]