उत्तराखंड

एनसीसी कैडेट्स के विदाई समारोह का आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)

विजय कुमार, विक्की (संवाददाता)

हरिद्वार के एल डीएवी (पीजी) कॉलेज, रुड़की के एनसीसी तृतीय वर्ष के कैडेट्स के विदाई समारोह के उपलक्ष्य में गणतंत्र दिवस परेड 2025 में प्रतिभाग करने वालें महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स साहिल एवं निखिल को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम पी सिंह, 84 बटालियन एनसीसी के कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर, सूबेदार संजय कुमार सामल व महाविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट (डॉ) नवीन कुमार एव स्टाफ के द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य के उद्बोधन से हुआ, एनसीसी बटालियन से आये मुख्य अतिथि माननीय रवि कपूर ने कैडेट्स को एकता और अनुशासन में रह कर एनसीसी के उद्देश्यों को प्राप्त करने के बारे में बताया। उन्होंने सभी कैडेटस को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में और भी उपलब्धियों को हासिल करने हेतु प्रेरित किया और सभी को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ प्रदान की।

सूबेदार संजय सामल ने सभी कैडेट्स के साथ पुरानी यादें साझा कीं और भविष्य में सभी को अनुशासित रहते हुए तरक्की का आशीर्वाद दिया। एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ) नवीन कुमार ने प्राचार्य एव मुख्य अतिथियो का आभार प्रकट करते हुए सभी को शुभकामनाएँ प्रेषित की। इस अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर आदित्य राणा, सीनियर अंडर ऑफिसर श्रद्धा चौहान, निखिल, शिवेन, अमित, ख़ुशी, सलोनी, ग्रेटल, मुस्कान, अनमोल त्यागी, आयुषी, येशी, सलोनी, सलोनी रावत, वंशिका आदि उपस्थित रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button