कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
हरिद्वार। देवभूमि उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में राज्य प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने महाराष्ट्र में हुई शिवसेना की प्रचंड जीत पर आतिशबाजी के साथ सभी को मिठाई खिलाकर मनाया जीत का जश्न। उसके बाद जिला प्रदेश कैंप कार्यालय जगजीतपुर में सुबह से ही बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। वहीं प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति को माला पहनकर मुंह मीठा कराकर सक्रिय कार्यकर्ताओं ने जीत की बधाई दी प्रजापति ने कहा कि ढाई साल के शिवसेना के मुख्य नेता माननीय श्री एकनाथ शिंदे साहब के कार्यों की वजह से महाराष्ट्र में एनडीए को यह प्रचंड जीत मिली है।
उन्होंने कहा कि माननीय एकनाथ शिंदे साहब जी ने जिस तरीके से गौ माता को राज्य माता एवं विभिन्न प्रकार की महाराष्ट्र की जनता के हित में कुशल योजनाओं की घोषणा एवं हिंदुत्व सनातन धर्म व समाज हित के कार्यों से यह जीत हासिल हुई है। साथ ही प्रजापति ने भारतीय जनता पार्टी के शिष्य नेतृत्व से यह मांग भी की है कि मुख्यमंत्री के लिए एक और मौका माननीय एकनाथ शिंदे साहब को ही मिलना चाहिए साथी प्रजापति ने उद्धव पक्ष को आडे हाथों लेते हुए कहा कि अब उद्धव पक्ष को समझ जाना चाहिए कि हिंदू हृदय सम्राट ब्रह्मलीन माननीय बालासाहेब ठाकरे का सच्चा वारिस वह उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचने वाला कौन है।
प्रजापति ने कहा कि उद्धव ठाकरे को राजनीति से संन्यास लेते हुए महाराष्ट्र की जनता एवं सभी सनातनी समाज से क्षमा मांगनी चाहिए जिस तरीके से उद्धव ठाकरे एवं उनके गुट के सभी लोगों ने एकनाथ साहब के बारे में अबशब्द वह चोर जैसी शब्दों से उनको संबोधित किया पूरे ढाई साल बाद आज महाराष्ट्र की जनता ने यह बता दिया कि चोर कौन था हिंदू हितों का गौ माता का साधुओं की हत्या का और बालासाहेब के विचारों का यह समझदार को इशारा ही होता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य कार्यालय सचिव सत्यवीर सिंह राठौड़ प्रदेश कोषाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी प्रदेश आईटी सचिव योगेश धीमान प्रदेश सचिव राजकुमार प्रजापति देहरादून जिला प्रभारी अनिल प्रजापति जिला मीडिया प्रभारी रामदास हरिद्वार अमानत जिला सचिव संतोष जिला कौशल अध्यक्ष जिला प्रमुख देहरादून कुलभूषण राणा महानगर प्रमुख देहरादून कमल शर्मा संदीप कुमार गुप्ता, जिला सचिव नितिन रावत, जिला मीडिया सचिव जितेंद्र राघव, जिला कार्यालय सचिव आशीष टम्टा, रोहित वर्मा, उत्तम वर्मा, प्रदीप तोमर आदि शिवसेना पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]