पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर और पार्षद दल एवं नवाज़िश खान ने दर्जनों जगहों पर स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण

कलयुग दर्शन (24×7)
कलीम अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर। पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर और पार्षद दल न्यूज परिक्रमा के वरिष्ठ संपादक नवाज़िश खान और उनकी टीम ने दर्जनों जगहों पर स्वतंत्रता दिवस पर किया ध्वजारोहण, बोले मंसूर सभी का खून शामिल है यहां की मिट्टी में। पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षद दल और उनकी टीम ने दर्जनों जगहों पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। खाता खेड़ी में पार्षद मंसूर बदर को लोगो ने कांधे पर उठाकर स्वागत किया। पार्षद मंसूर बदर ने इस मौके पर कहा कि हिन्दुस्तान को आजाद कराने में सभी का खून शामिल है हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए बहुत कुर्बानियां दी है आज उनको याद करने का दिन है। उन्होंने 1857 के गदर से रेशमी रुमाल तक की तहरीक के बारे में लोगो को बताया।

इस पहले NLC कंप्यूटर सेंटर पर भी उनकी टीम का शिरीन खान की अगुवाई में भव्य स्वागत हुआ यहां भी ध्वजारोहण के बाद उन्होंने अपील की कि अपने बच्चों को जरूर शिक्षित करे खासकर बच्चियों को जरूर पढ़ाएं उनकी टीम ने प्राथमिक पाठशाला खाकरोबान में ध्वजारोहण के साथ स्कूल की लाइब्रेरी का भी उद्घाटन किया। प्राथमिक पाठशाला शिवपुरी मंडी, मदरसा फैजान उल कुरान, बंजारों वाला मरकस, लिटिल पब्लिक स्कूल पुल कंबोह, जहां ग्रीन हाउस का भी उद्घाटन किया, शाहनूरजी, सराय शाहजी, गणपत सराय नीमतला चौक बहार अहमद में,खटीकान मोहल्ला स्कूल मे, सिराज कॉलोनी में और दूसरे स्थानो पर ध्वजारोहण किया।

इस मौके पर न्यूज परिक्रमा के वरिष्ठ संपादक नवाज़िश खान ने लोगो को इतिहास के बारे में बताया और कहा कि हिन्दुस्तान को आजाद कराने में सभी का सहयोग रहा हमें अपने मुल्क को और आगे लेकर जाना है इसके लिए सभी को प्रयास करने होंगे, न्यूज परिक्रमा के संपादक सुभाष कश्यप ने भी लोगो से अपील की कि देश को आगे लेकर जाने में सभी का सहयोग की आवश्यकता होती है इसलिए सभी को मजहब जाति का बंधन तोड़ देश के लिए काम करना चाहिए, पार्षद समीर अंसारी पार्षद, सईद सिद्दीकी और पार्षद गुलज़ेब खान ने इस मौके पर अपने पुरखों और उनकी शहादत को याद किया और नौजवानों से अपील की कि अपने इतिहास की जानकारी रखे। पार्षद इज़हार मंसूरी और पार्षद ज़फ़र अंसारी ने कहा कि आज बच्चे अपना इतिहास भूल रहे है उनको इतिहास बताने की जरूरत है। पार्षद रईस पप्पू और पार्षद महमूद ने वतन पर मिटने वाले देशभक्तों को याद किया और कहा कि देश की रक्षा के लिए हमारी जान हाजिर है।

इस मौके पर पूर्व पार्षद डॉक्टर अहसान और उनकी पूरी टीम, वसी खान, शिरीन खान, हाफ़िज़ चौधरी सलीम, क़ारी अब्दुल वहाब, नासिर जमाल, फारिया, बबलु जुबैरी, नय्यर जुबैरी, शाह हारून जुबैरी, वसीम बहार, मदनी जुबैरी, राजा जुबैरी, सुहेल अंसारी, जयपाल, हाजी ताज अंसारी, महमूद अंसारी, राशिद चार्ली, नय्यर बदर, आरिफ, लक्ष्मी, रिहाना, शाहजहां, संदीपा, अल्पना, आरती शर्मा, मंजू, सोनू जैदी, बिलाल अंसारी, तंजीम बक्शी, कमाल मलिक, राहुल, सुहेल फ्रिज, हाजी यूसुफ, इमरान मंत्री, ज़ाकिर, अलमास, फरीद सलमानी, फरीद अब्बास, मामू खलीक, सहित अनेकों जिम्मेदार लोग अलग अलग जगह मौजूद रहे।

[banner id="7349"]



