उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा पीड़ित परिवारों, एसडीआरएफ जवानों एवं आपदा मित्रों के साथ समीक्षा बैठक की
बाढ़ आपदा में मृतक परिवारों के लिए 2 लाख एवं घायलों के लिए 50 हजार की राशि देने की घोषणा की

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखण्ड में बाढ़ और बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड बाढ़ आपदा में मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख और घायलों के लिए 50 हजार की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आयी बाढ़ और भूस्खलन के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत व्यापक सहायता की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से भी मिले और उनके प्रयासों की सराहना की।
केंद्र सरकार से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की बहाली और पुनर्निर्माण के लिए पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया।और उन्होंने उत्तराखंड में बाढ़ से प्रभावित हुए नुकसान का आकलन करने के लिए आपदा पीड़ित परिवारों से एक समीक्षा बैठक की। साथ ही उत्तराखंड राज्य को 1200 करोड रुपए की वित्तीय सहायता देने की भी घोषणा की। जबकि प्राकृतिक आपदा में राज्य में हुए नुकसान का आंकलन कर उत्तराखंड सरकार ने 5700 करोड रुपए की मांग की थी।
[banner id="7349"]