उत्तराखंड

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे हल्द्वानी, एफटीआई सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंच चुके हैं। इस दौरान सीएम धामी एफटीआई सभागार हल्द्वानी में विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बता दें कि सीएम के हल्द्वानी पहुंचने पर सम्मानित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनका हार्दिक स्वागत किया गया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी के दौरे पर हैं। इसी बीच सीएम धामी एफटीआई सभागार में लोनिवि, ऊर्जा और पेयजल विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इसके पश्चात सीएम हल्द्वानी में बन रहे सिटी पार्क का अवलोकन भी किया।

वहीं दोपहर करीब 2 बजे पुष्कर सिंह धामी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित “उत्तराकॉन 2024” कार्यक्रम में भाग लेंगे। इन सभी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के बाद मुख्यमंत्री धामी शाम 4 बजे हल्द्वानी से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

बता दें कि सीएम के हल्द्वानी पहुंचने पर विधायक बंशीधर भगत, सरिता आर्य, राम सिंह कैड़ा सम्मानित पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं ने उनका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button