पार्षद मंसूर बदर ने क्षतिग्रस्त कारगिल गेट को बनवाने की रखी मांग

कलयुग दर्शन (24×7)
कलीम अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर। नगर निगम सहारनपुर की कार्यकारणी मीटिंग में पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने GIS सर्वे को 1.04.24 के बजाय 1.4.25 से लागू करने की जोरदार बहस, अधिकारियों से किया प्रश्न उत्तर प्रदेश नगर निगम एक्ट 1959 की कौन सी धारा से पुराना टैक्स वसूल सकते है? अधिकारी नहीं दे पाए उत्तर, पार्षद मंसूर बदर ने क्षतिग्रस्त कारगिल गेट को बनवाने की रखी मांग, मेला गु घाल का आय का 2 करोड़ 53 लाख 38 हजार का और व्यय 1करोड़ 24 लाख 43 हजार का व्यय का हुआ पास, नई कार्यकारणी में पार्षद मंसूर बदर सहित सदस्यों ने ली शपथ, मयंक गर्ग बने उपसभापति।
नगर निगम सहारनपुर की कार्यकारणी मीटिंग में मेला गुघाल का व्यय का 1 करोड़ 24 लाख 43 हजार का और आय का 2 करोड़ 53 लाख 38 हजार का बजट हुआ पास इससे पहले पार्षद मंसूर बदर ने GIS सर्वे को 1.4.24 से लागू करने पर जोरदार बहस की पार्षद मंसूर बदर ने कहा कि जब सर्वे पर आज दिनांक तक सुनवाई चल रही है तो आप कैसे पुराना टैक्स वसूल सकते है उन्होंने निगम के अधिकारियों से प्रश्न किया कि निगम के एक्ट 1959 की कौन सी धारा में आप टैक्स वसूल सकते है?
अधिकारी कोई जवाब नहीं दे पाए मंसूर बदर ने कहा कि आप नियम से हाउस टैक्स 1.4.25 से वसूल सकते हो पार्षद मंसूर बदर ने घुन्ना महेश्वरी में कूड़ा घर की निगम द्वारा खरीदी जमीन को खसरा खतौनी में चढ़वाने, नगर और 32 गांवो में बढ़ते कुत्तों के आतंक से छुटकारे, मेला गु घाल में बिजली के ठेकेदार द्वारा दुकानदारों का शोषण करने पर रोक, इस्लामिया इंटर कॉलेज मार्ग पर बने मेला गु गाल के क्षतिग्रस्त कारगिल गेट को भव्यता से बनवाने की मांग की उन्होंने कहा कि कारगिल गेट हमारी भारतीय सेना के शौर्य को दिखाता है जो बहुत बुरे हालात में है इसको अविलंब बनवाया जाए यहां मांग बाजार और मेला लगता है।
मंसूर बदर ने मीटिंग में कहा कि मेले में अलीगढ़ से ताला व्यापारी, बनारसी से साड़ी, कालीन, आगरा से पेठा, जूता और कानपुर से चमड़ा व्यापरियो को मेला में फ्री दुकानें दी जाए जिससे लोग अपने सामानो को बेचे, मेला ऐतिहासिक होना चाहिए पार्षद मंसूर बदर ने नगर और 32 गांवो में बढ़ते कुत्तों के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग और रेंच के पुल का नाम कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के नाम पर रखे जाने की की इससे पहले नए कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर सहित सदस्यों को मयूर डॉक्टर अजय सिंह ने शपथ करवाई मयंक गर्ग उपसभापति सर्व सम्मति से चुने गए।
मीटिंग में पार्षद अभिषेक अरोड़ा, अनुज जैन, ज्योति अग्रवाल, दिग्विजय सिंह, शबाना परवीन, संजय सैनी, आरती, सुलेख चंद, राजेंद्र कोहली ने भी अपनी बाते रखी मेयर डॉक्टर अजय सिंह ने विस्तार से पार्षदों की बातों के जवाब दिए और अधिकारियों से सवाल जवाब किए मेयर डॉक्टर अजय सिंह ने विश्वास दिलाया कि इस बार का मेला पहले मेलो से अच्छा होगा नगर आयुक्त शिपू गिरि ने सभी पार्षदों की बातों और सवालों का निराकरण करवाया और कहा कि पार्षदों के पत्रों पर जरूर अनुपालन होना चाहिए इस मौके पर सभी पार्षद निर्माण चीफ बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरूषोतम कुमार, अधीक्षक सुधीर शर्मा, अपर नगर आयुक्त प्रदीप यादव, सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
[banner id="7349"]