उत्तराखंडप्रशासन

लूट में वांछित 5000 के ईनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

साथियों के साथ मिलकर झबरेडा, गंगनहर व देवबंद थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं को दिया था अंजाम

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। वादी हिमांशू पुत्र नरेश कुमार निवासी- ग्राम मोलना थाना झबरेडा जिला हरिद्वार द्वारा थाना झबरेडा में अज्ञात आरोपियों द्वारा मोलना रोड पर मार पिटाई कर 85000/- की नकदी व दस्तावेज लूटने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उपरोक्त घटना में अंकुल उर्फ डोली पुत्र पवन निवासी शिवपुर थाना देवबंद सहारनपुर, जुल्फिकार उर्फ बिल्ला पुत्र दीन मोहम्मद निवासी पठनपुरा थाना मंगलौर हरिद्वार व विशाल पुत्र वीर सिंह ग्राम सुनेटी झबरेडा हरिद्वार व रितेश पुत्र नेमचंद निवासी- ग्राम बेहेडकी सैदाबाद थाना झबरेड़ा का नाम प्रकाश में आया था।

उपरोक्त आरोपी द्वारा कोतवाली गंगनहर व थाना देवबंद क्षेत्र में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी उपरोक्त को पकड़ा गया था। मुकदमा उपरोक्त में आरोपी रितेश फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु SSP हरिद्वार द्वारा 5000/- का ईनाम घोषित किया गया था।

पुलिस टीम के अथक प्रयासों के फलस्वरूप ईनामी/वांछित अभियुक्त रितेश पुत्र नेमचंद निवासी ग्राम बेहेडकी सैदाबाद थाना झबरेड़ा को इकबालपुर क्षेत्र से पकड़ा गया है व दौराने पूछताछ आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर वादी मुकदमा से लूटी गई नकदी से स्पलेण्डर मोटर साइकिल खरीदना बताया गया। आरोपी के कब्जे से लूटी गई नकदी में से खरीदी गई मोटर साइकिल बरामद की गई है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button