रामनगर: लगातार हो रहे मानव जीवन पर जंगली जानवरों के हमले, “आखिर जिम्मेदार कौन”
जंगल में झाड़ियां के सफाई के नाम पर चल रही है शोर वाली कटर मशीन, जंगली जानवर असंतुलित होकर कर रहे आक्रामक हमले
कलयुग दर्शन (24×7)
अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)
उत्तराखंड का जिम कार्बेट पार्क जंगली जानवर और यहां के हरे-भरे जंगलों के नाम से पूरे देश के साथ विदेश में पहचान रखता है। मानव जीवन का जंगली जानवरों से लगातार संघर्ष देखने को मिलता है हर साल लोगों की जान भी जाती हैं वन विभाग की ओर से जंगली जानवरों से मानव जीवन की सुरक्षा को लेकर प्रयास भी किये जा रहे हैं।
पिछले काफी समय से कॉबेट के जंगलो मे झाड़ियां की सफाई की जा रही है जंगल के काफी अंदर तक और सड़क किनारे उगी हुई साड़ियां काटने के लिए बेहद शोर वाली कटर मशीन आपको चलती हुई दिखाई दे सकती है।
जिनके शोर से चलते जंगल की दुनिया में रह रहे जंगली जानवर मशीनों के शोर से प्रभावित होकर दाएं बाएं आबादी क्षेत्र की ओर रुख करते हैं। इसके बाद मानव जीवन पर हमला होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। जंगल के अंदर ट्रैक्टर द्वारा चलने बाली कटर मशीन हरे-भरे पेड़ों की. मोटी शाखाएं कत्लेआम करते हुए तस्वीरों में देखी जा सकती है।
जंगलों के बीच में चलने वाली यह मशीन जंगल चौकी के सामने से होकर गुजरती हैं और उसके बाद जंगल में हरे-भरे पेड़ों की टहनियों का कत्ले आम करने के बाद जंगल की बहुमूल्य सम्पत्ति कुट्टी के रूप में वन चौकिया के सामने से होकर गुजरती है जिम्मेदार अधिकारी भी आंखें बंद कर र्नतमस्तक होते हुए दिखाई दे रहे है सफाई के नाम पर चल रहे इस खेल मे बन सम्पदा को नुकसान हो रहा है।
जंगल के अंदर शोर वाली कटर मशीन चलबाने ने वाले शख्स से सवाल जवाब करना चाहा तो वीडियो में आप उसका रोब देखकर अंदाजा लगा सकते हैं बिना किसी डर खौफ के हरे भरे जंगल उजाड़ने के काम को अंजाम दे रहा है।
शोर वाली कटर मशीन जंगल मे चलना सही या गलत जबाब जिम्मेदार अधिकारीयो का बनता है फिलहाल इस खेल के शोर से जंगल के जानबरों का संतुलन बिगड रहा है असंतुलित होकर आक्रमक हो रहे है। रामनगर वन प्रभाग के डी एफ. ओ दीकांत नायक सवालों से बचते हुए नजर आए और क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी।
[banner id="7349"]