उत्तराखंड

सरसावा में FBD ट्रस्ट के 161वें कैम्प में 282 यूनिट रक्तदान

तिलमिलाती गर्मी में 282 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

सहारनपुर। रक्तदान ही महादान है, इसी उद्देश्य को लेकर जनपद सहारनपुर की संस्था फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) द्वारा क़स्बा सरसावा के डी. सी. जैन इण्टर कॉलेज में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भारी गर्मी के बाऊजूद रक्तदान शिविर में महिला एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस रक्तदान शिविर में कुल 282 रक्त यूनिट एकत्रित की गई।

संस्था ब्लड मोटिवेटर एवं रक्तदान शिविर संयोजक उदयवीर सिंह और सह संयोजक सलमान राव ने बताया कि रक्तदान का कोई दूसरा विकल्प नहीं है, यह केवल एक स्वस्थ महिला एवं पुरुष के शरीर से ही प्राप्त किया जा सकता है। रक्तदान करने से रक्तदाता के खून की जाँच करके कुछ सम्भावित बीमारियो का पता लगाया जा सकता है जिससे समय रहते उनका इलाज किया जा सके।

रक्तदान शिविर में मुकेश धीमान, नीतीश, आजाद सिरोही, अंकित, नवीन सैनी, विजय राणा, संगीता, नीतू अरोड़ा, डिंपल आदि ने रक्तदान किया।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button