Blog

वन विभाग की टीम ने मॉनिटर लिजार्ड के जननांगों के साथ एक यूट्यूबर को किया गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। मॉनिटर लिजार्ड के जननांगों को सेक्स पॉवर बढ़ाने के लिए नामी कारोबारी को सप्लाई करने आए वन्य जीव तस्कर को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। वन विभाग ने मॉनिटर लिजार्ड के जननांगों के साथ रुडकी के एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है।

इसके कब्जे से वन्यजीव अंग भी बरामद किए हैं। वन विभाग का दावा है कि आरोपी गौरव शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा निवासी शिवपुरम वेस्ट पनियाला रोड, रुडकी ने ये किसी से खरीदे थे और आगे इनको बेचना था।

फिलहाल पुलिस तस्करी के इस गिरोह में लगे दूसरे लोगों की तलाश में जुट गई है। अच्छे परिवार से है गौरव शर्मा वन विभाग की हरिद्वार रेंज के रेंजर शैलेंद्र नेगी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रेड करते हुए गौरव शर्मा को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है।

इसके कब्जे वन्यजीव अंग भी बरामद किए हैं। गौरव पढा लिखा है और अच्छे परिवार से है। गौरव अपना एक यूटयूब चैनल भी चलाता है। वन्यजीव तस्करी में गौरव कब से है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

हरिद्वार में पहले भी मॉनीटर लिजार्ड जिसे आमतौर पर बडी छिपकली या गौह भी कहा जाता है, का शिकार आम बात हो गई है। हरिद्वार वन विभाग ने कुछ समय पहले भी राजस्थान के एक गिरोह को मॉनीटर लिजार्ड के अंगों के साथ गिरफ्तार किया था।

धारणा है कि छिपकली के जननांगों से यौनवर्धक दवाईयां बनाई जाती है जिसकी डिमांड ज्यादा है। यही कारण है कि इसका शिकार भी ज्यादा हो रहा है। वन विभाग लगातार कार्रवाई के दावे भी कर रहा है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button