उत्तराखंडप्रशासन

कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से मिलकर आगामी विधानसभा व लोकसभा की मतदाता सूची के भौतिक / स्थलीय सत्यापन की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया

कलयुग दर्शन (24×7)

नदीम सलमानी (संपादक)

हरिद्वार। निकाय चुनाव में मिली हार से सबक लेते हुए कांग्रेस ने 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। उत्तराखंड महिला आयोग की प्रथम अध्यक्ष संतोष चौहान के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से मिलकर आगामी विधानसभा व लोकसभा की मतदाता सूची के भौतिक / स्थलीय सत्यापन की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया। प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी, युका जिलाध्यक्ष कैश खुराना, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा व महासचिव तरुण व्यास आदि कई कांग्रेसी जन मौजूद रहे।

इस अवसर पर कांग्रेसियों ने कहा कि कांग्रेस प्रत्येक बूथ पर बीएलए की नियुक्ति करेगी, जो मतदाता सूची में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने का काम करेंगे और यदि संबंधित बीएलओ ने किसी भी हमारे बीएलए के साथ सहयोग नहीं किया तो उसके खिलाफ जिलाधिकारी को शिकायत की जाएगी। साथ ही मतदाता सूची में हुए फर्जीवाड़े में सम्मिलित पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही को कांग्रेस बाध्य होगी और प्रशासन स्तर पर भी कड़ी कार्यवाही करवाई जाएगी।

जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि बीते नगर निकाय चुनाव में स्पष्ट रूप से देखने में आया कि चुनावों में हरिद्वार की मतदाता सूची में भारी गडबडियों के चलते कई वार्डो में सैकडों की संख्या में स्थानीय/जिम्मेदार नागरिकों के नाम मतदाता सूची से गायब थे। जिसके चलते वे अपने मताधिकार के प्रयोग करने से वंचित रह गये। इस प्रकार की गडबडियां विधान सभा/लोक सभा की मतदाता सूचियों में भी है। मतदाता सूचियों में इस प्रकार की गडबडियां अनेकों वर्षों से एक ही क्षेत्र में कार्यरत बीएलओ द्वारा किया जाना प्रतीत हो रहा हैं। इतना ही नहीं संज्ञान में आया है कि कई वर्षों से एक ही क्षेत्र में कार्यरत बीएलओ द्वारा बाहरी लोगों के फर्जी मतदाता पहचान-पत्र बनाकर उक्त मतदाता सूचियों में जोड़ दिए गए हैं। ऐसा लोकतन्त्र विरोधी कार्य हरिद्वार के अनेकों क्षेत्रों विशेषकर हरिद्वार में बसी अवैध बस्तियों में बहुत ज्यादा हो रहा है। जिसका सम्पूर्ण सत्यापन बेहद जरूरी है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button