उत्तराखंडदुखदप्रशासन

सिडकुल: लोटस कंपनी के स्टोर में कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस टीम जांच में जुटी

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (प्रधान संपादक)

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान धर्म सिंह (46) पुत्र हरिया, निवासी लोदीपुर, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जो पिछले चार साल से रावली महदूद में किराए पर रह रहा था। वह लोटस ब्यूटी केयर प्राइवेट लिमिटेड में एमडी इंटरप्राइजेज लेबर सप्लाई के तहत स्टोर में काम करता था।

सुबह 7 बजे वह ड्यूटी पर आया था, लेकिन लगभग 8 बजे उसके सहकर्मियों अमन कुशवाहा और सुमेर ने उसे बेसमेंट के स्टोर में लोहे के रैक से लटका पाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

मृतक का दामाद सोनू, जो दो साल से उसी कंपनी में कार्यरत है, मौके पर मौजूद था। पुलिस ने मृतक के बेटों को भी बुलाया और कानूनी प्रक्रिया के तहत पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मौके की परिस्थितियों और सीसीटीवी फुटेज की जांच में आत्महत्या की पुष्टि हुई है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।




[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button