उत्तर प्रदेश

नगर निगम सहारनपुर मेला गुघाल में हुआ मुशायरा का आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)

शारिक जफर (सहारनपुर मंडल प्रभारी)

सहारनपुर। नगर निगम सहारनपुर मेला गुघाल और खान वादा बदर की जानिब से आल इंडिया मुशायरा ने कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़े, सुबह 5 बजे तक चले मुशायरा में जौहर कानपुरी ने कहा कि आज सहारनपुर का मुशायरा सुनने वाले और शायरों के लिहाज़ से पूरी दुनिया का सबसे बड़ा मुशायरा। नगर निगम सहारनपुर के ज़ेरे एहतमाम और खान वादा बदर की जानिब से इस्लामिया स्कूल के मैदान में आल इंडिया मुशायरा ने कामयाबियों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए पचास हजार की भीड़ ने शायरों के हर शेर और गीत और नज़्म पर ऐसी दाद दी कि पता ही नहीं चला कि कब सुबह हुई मुशायरा का उदघाटन NRI और वरिष्ठ समाजसेवी अजय गुप्ता, अनिल गुप्ता, महेन्द्र तनेजा,पार्षद और कार्यकारणी सदस्य और मुशायरा संयोजक मंसूर बदर, मसूद बदर, न्यूज परिक्रमा के संपादक नवाज़िश खान, मेला चेयरमैन नीरज शर्मा और पार्षदों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर और शमा रोशन की, मुख्य अतिथि अजय गुप्ता ने हजारों लोगों की भीड़ के सामने सहारनपुर और बदर परिवार से अपने जुड़ाव की बात की और नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन अय्यूब हसन बदर को याद किया और कहा कि मैं सहारनपुर के लिए हमेशा खड़ा हूं, मुशायरा की शुरुआत नाते पाक से मुंबई से आए शायर अल्ताफ ज़िया ने नाते पाक से की मुशायरा में शायर खुर्शीद हैदर ने “परिंदे पेड़ पर सहमे हुए है, शिकारी लेकर जाल आया हुआ है। मेरी जानिब मोहब्बत से ना देखो मोहब्बत पर जवाल आया है।

पढ के दाद ली,सहारनपुर से बिलाल सहारनपुरी ने ऐसे शेर पढ़े कि पूरा मजमा खड़ा हो गया उन्होंने कहा “हम गरीबों पर गुजरी रात भी देखा करो। साहिबे आलम कभी फुटपाथ भी देखा करो। पढ़ कर दाद ली, अंतराष्ट्रीय शायर काशिफ रज़ा ने कहा “तबियत जब बिगड़ती है तेरी चौखट पर आता हूं। तेरे बीमार ने अब तक शिफाखाना नहीं बदला!प्यार मोहब्बत के कई शेरो पर खूब दाद ली मुंबई से आए कपिल शर्मा फेम शायर महशर आफरीदी को लोगो ने कई बार सुना उन्होंने कहा “खराब वक्त में इज्जत रहे संभाले हुए, कभी ना जेब में रखे सिक्के उछाले हुए। डसा गया मैं लेकिन इलाज जानता हूं,ये सांप है तो मेरी आस्तीन के पाले हुए! पढ़ कर लोगो की तालियां बटोरी। प्यार मोहब्बत के शायर मुंबई से आए अल्तमश अब्बास ने कहा” मेरे मरने से अगर फायदा होता इनका। दोस्त हर रोज मुझे जान से मारा करते! और शौहर और बीवी पर शानदार नज़्म पढ़कर खूब दाद ली, मध्य प्रदेश से आई शायर मनिका दुबे ने एक से एक शेर गीत पढ़कर लोगो का दिल जीता उन्होंने पढ़ा”शहर के शोर में तन्हाइयां है। यहां तुम हो मगर वीरानियां है!पढ़कर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया!लोगो के दिलों को जीतने वाले शायर काशिफ अबरार की नज़्म “कि ओलाद भी दी,दिए वालिदेन,अलिफ लाम मीम काफ़ और एन गएन!को पढ़कर पूरे मजमे ने खड़े होकर दाद दी,मुंबई से आए कई फिल्मों में गीत देने वाले शकील आज़मी को भी लोगो ने दिल लगाकर सुना उन्होंने कहा” खुद को इतना भी ना बचाया कर।

बारिशों हो तो भीग जाया कर!पढ़ा और बहुत से शेर पढ़कर लोगो के दिलों को जीता लोगो के दिलों को जीतने वाली शायर शबीना अदीब ने पढ़ा “जो खानदानी रईस है वो मिजाज रखते है नरम अपना। तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत है नई नई। पढ़कर खूब दाद ली, पचास हजार से ज्यादा के मजमे को और पूरे हिंदुस्तान के शायरों की लिस्ट को देख कर जोहर कानपुरी को भी कहना पड़ा कि सहारनपुर का मुशायरा पूरी दुनिया का सबसे बड़ा मुशायरा है उन्होंने कहा “जिनसे रोशन हो जहां ऐसे उजाले बन जाओ। दुख उठाकर भी खुशी बांटने वाले बन जाओ। मुशायरा में नवाज़ देवबन्दी ने एक से बढ़कर एक शेर पढ़ लोगो का दिल जीता हाशिम फिरोजाबादी ने नौजवानों को एक से बढ़कर एक शेर सुना पूरे मजमे को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया उन्होंने कहा “तालीम की रस्सी तुमने हाथ से क्यों छोड़ दी,अपने मुस्तकबिल की खुद इमारत क्यों तोड़ दी सुना खूब दाद ली उनके अलावा नजीम मुशायरा नदीम फरुख ने भी एक से बढ़कर एक शेर सुनाए शायर नदीम शाद, इब्राहिम जिशान, अल्ताफ ज़िया, हिमांशी बाबरा, जहाज देवबंदी,नदीम अनवर ने एक से बढ़कर एक शेर सुना लोगो की दाद ली कार्यक्रम संयोजक पार्षद मंसूर बदर की मेहनत से 3 महीने से इस्लामिया स्कूल में भरे पानी को निकलवा गया और मैदान को इस लायक बनवाया गया कि एक यादगार अदब की रात बन गई पूरे जिले और आस पास के राज्यों से लोग मुशायरा सुनने पहुंचे भीड़ इतनी रही कि इस्लामिया स्कूल के बाहर भी घंटों के हिसाब से भीड़ खड़ी रही अंत में पार्षद मंसूर बदर ने सभी का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर पार्षद समीर अंसारी, सईद सिद्दीकी, गुलज़ेब खान, रईस पप्पू, डॉक्टर मंसूर, इज़हार मंसूरी, आसिफ अंसारी, महमूद हसन, जफर अंसारी, मेनपाल, राकेश कल्याण, अमित त्यागी, कपिल धीमान, राजकुमार, राकेश कल्याण, मेला चेयरमैन नीरज शर्मा मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button