
कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
हरिद्वार। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था के निर्देश पर कलियर क्षेत्र में भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए मुहिम ऑपरेशन मुक्ति अभियान (भिक्षा नही शिक्षा दे) के तहत एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक महिला सुरक्षा एवं तकनीकी जूही मनराल के नेतृत्व में भिक्षा नही शिक्षा दो कार्यक्रम के माध्यम से अपील की गई और भिक्षावृत्ति में लिप्त परिवारों को भिक्षावृत्ति न करने व कौशल विकास के सम्बन्ध मे जागरूक किया। कलियर में भिक्षावृत्ति रोकने के लिए ऑपरेशन मुक्ति के तहत एएसआई दवेंद्र कुमार ने कलियर पुलिस के साथ दरगाह परिसर में बाहर से आये जायरीनों और स्थानीय लोगो को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का है।
ऑपरेशन मुक्ति टीम ने बच्चों को भिक्षावृत्ति छोड़कर शिक्षा से जुड़ने का संदेश दिया।उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुक्ति में टीम के द्वारा पिरान कलियर दरगाह परिसर में ऑपरेशन मुक्ति भिक्षा नही शिक्षा दो के तहत भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों के अभिभावकों और स्थानीय लोगो से बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करने और भिक्षावृत्ति से रोकने व पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम पर उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान एएसआई देवेंद्र कुमार, मोहन लाल, मुकेश कुमार, वसीम आदि शामिल रहे।
[banner id="7349"]