मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में धर्मनगरी हरिद्वार में सौंदर्यीकरण का कार्य लगातार जारी

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
उत्तराखंड/ हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों पर धर्मनगरी हरिद्वार में सौंदर्यकरण का कार्य लगातार जारी हैं। हरिद्वार में डामकोठी के पास बहुत सुंदर पानी के फुंवारे, सुंदर लाइटिंग, काफी बड़े मार्ग पर हरे पेड़ लगाए हैं, जिसको देख आने जाने वाले पर्यटकों के लिए यह स्थान आकर्षण का केंद्र बन रहा हैं।
हरिद्वार में मनसा देवी, चंडी देवी, नारायणी शिला, हर की पैड़ी, कांवड़ मेला, दक्ष मंदिर, श्री दक्षिण काली मंदिर , माया देवी मंदिर, सुरेश्वरी देवी मंदिर लाखों श्रद्धालु रोज दर्शनों के लिए पहुंचते हैं, इसके साथ ही हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं।
इसके साथ ही कुंभ और कांवड़ मेलों सहित चार धाम के प्रवेश द्वार हरिद्वार में बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु इन विशेष अवसर पर हरिद्वार आते हैं। हरिद्वार के तुलसी चौक पर सेल्फी प्वाइंट, पार्क बनाया गया हैं। हरिद्वार में ढलती शाम होते ही लोग अपने परिवार के संग इन जगह पर पहुंच रहे हैं।
हरिद्वार में पहुंचने वाले श्रद्धालु इस मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर के नाम से भी बोलने लगे हैं। अंग्रेजी शासन काल में बनी डामकोठी के कुछ दूरी पर बने सुंदर स्थान जा एक और सुंदर फुंवारे, सुंदर लाइटिंग और बहुत बड़ी अधिक संख्या में हरे पेड़ लगाए गए हैं वही उसके सामने मां गंगा को देख देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बहुत खूबसूरत नजारा हैं।
[banner id="7349"]