
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। जनपद में अवैध खनन और अवैध भंडारण पर जिला प्रशासन की सख्ती जारी है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई कराई। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी ने तत्काल जिला खान अधिकारी काजिम रजा को विभागीय टीम के साथ मौके पर छापेमारी के निर्देश दिए। टीम ने ग्राम विशनपुर कुण्डी (तहसील हरिद्वार) में स्थित मै. तिरूपति ग्रामोद्योग संस्थान के रिटेल भंडारण स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रिटेल भंडारण में अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद जिला खान अधिकारी की टीम ने मौके पर ही भंडारण को सीज कर दिया।

साथ ही संस्थान का ई-रवन्ना पोर्टल अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। डीएम मयूर दीक्षित ने स्पष्ट कहा कि जिले में अवैध खनन और भंडारण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व की हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी भी व्यक्ति या संस्था को नियमों के विरुद्ध काम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में भी अवैध खनन स्थलों पर छापेमारी अभियान जारी रहेगा।
[banner id="7349"]



