उत्तराखंड

अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं ग्राम्य विकास ने जनसंवाद/ जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी ग्रामीणों की समस्या

जनसंवाद कार्यक्रम में दर्ज समस्याओं का सम्बन्धित अधिकारीयों को दिये त्वरित निस्तारण के निर्देश

कलयुग दर्शन (24×7)

अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)

हरिद्वार। दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंची अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं ग्राम्य विकास अनुराधा पाल ने आज दूसरे दिन विकासखंड लक्सर क्षेत्रांतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर संचालित योजनाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्राथमिक विद्यालय प्रहलादपुर में जन संवाद/ जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्रीय ग्रामीण की समस्याओं को सुना तथा दर्ज समस्याओं को त्वरित निराकरण के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसंवाद कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सीमा देवी सहित ग्रामीण महिलाओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

अपर सचिव के जनता जनसंवाद कार्यक्रम में प्रहलादपुर के ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया, जिसमें विद्युत पोल लगाने की मांग, दूषित पानी एवं लीकेज पाइपलाइन को दुरुस्त करने की मांग, क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग को दुरुस्त करने तथा हस्तमौली में बारात घर की मांग एवं खाद्य एवं पूर्ति विभाग के माध्यम से राशन कार्ड बनाने की मांग, क्षेत्र में पानी निकासी के लिए नाली निर्माण की मांग, प्रहलादपुर में भीमराव अंबेडकर पार्क निर्माण की मांग तथा क्षेत्र में सर्वाजनिक शौचालय की मांग, आदि समस्याओं से अपर सचिव को अवगत कराया गया।

इस अवसर पर अपर सचिव ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण की समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण उन्हीं के द्वार पर किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए की जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई गई हैं। उनका समयबद्धता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने खंड विकास अधिकारी एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्रामीणों द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग की समस्या से अवगत कराया गया है कि उसके लिए उन्होंने स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए हैं उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं जो दूषित पेयजल आपूर्ति की सप्लाई हो रही है उस समस्या का निदान करते हुए लीकेज पाइपलाइन को तत्परता से ठीक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने क्षेत्र में प्रस्तावित खेल मैदान के लिए भूमिका स्थलीय निरीक्षण किया, निरीक्षण करते हुए खंड विकास अधिकारी को खेल मैदान के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर सचिव द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस अवसर पर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जो भी व्यक्ति अपना उपचार करने आते हैं उन्हें हर संभव स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो इसमें किसी भी तरह की कोई ढिलाई एवं लापरवाही ना बरती जाए उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सीमा देवी, परियोजना निदेशक के एन तिवारी, एवं ललनीत घिल्डियाल जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल वर्मा, खंड विकास अधिकारी पवन सैनी सहित संबंधित अधिकारी व क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button