
कलयुग दर्शन (24×7)
नरेश कुमार मित्तल (संवाददाता)
हरिद्वार। जगद्गुरु आदि शंकराचार्य की जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी, स्वामी भूपेंद्र प्रकाश सहित अनेक साधु-संत और महात्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे जगद्गुरु आदि शंकराचार्य के आदर्शों और विचारों को अपने जीवन में अपनाएं और सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाएं।
वहीं स्वामी भूपेंद्र प्रकाश ने शासन-प्रशासन से मांग की कि आश्रमों और अखाड़ों में निवास कर रहे साधु-संतों का पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराया जाए। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व धर्मांतरण कर या झूठी पहचान बनाकर साधु के वेश में आश्रमों में रह रहे हैं, जो धर्म और समाज दोनों के लिए खतरा हैं। इस मुद्दे पर सभी उपस्थित महात्माओं ने एकजुट होकर ऐसे तत्वों का विरोध किया और समाज को सचेत रहने का संदेश दिया।
[banner id="7349"]