
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। भनेडा जट सामली उ0प्र0 निवासी सोविन्दर द्वारा शुगर मिल लक्सर से 12 टायरा ट्रक चोरी होने के सम्बन्ध में दी गई शिकायत पर कोतवाली लक्सर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। SSP हरिद्वार द्वारा संज्ञान लेते हुये घटना के अनावरण हेतु दिए गए निर्देश पर अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी।
पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी व पतारसी सुरागरसी करते हुए घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक करते हुए चोरी हुए ट्रक के बारे में लक्सर से बिजनौर की तरफ जाते हुए जानकारी प्राप्त की गई जिसमें ट्रक को02 व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ले जाने के तथ्य प्रकाश में आए। ये भी जानकारी मिली कि चोरों ने ट्रक की नम्बर प्लेट हटाकर बिना नम्बर के उक्त ट्रक को इस्तेमाल किया जा रहा था।
टीम द्वारा लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरुप ग्राम कलसिया से बिजनौर की तरफ जाते समय डुमनपुरी से कलसिया जाने वाले तिराहे से ट्रक को बरामद कर 1 आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने अपने एक अन्य साथी के मिलकर ट्रक चोरी करने का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दोनों दोस्त थाना जसपुर क्षेत्र व रामपुर उ0प्र0 क्षेत्र से ट्रक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। चोरी किये हुए ट्रकों को इस्तेमाल करने के पश्चात कबाडी को बेच कर धन कमाते थे। फरार आरोपित की तलाश की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग:-
मु0अ0सं0-440/25, धारा- 303(2), 317(2) B.N.S.
पकड़ा गया आरोपित:-
यासीन उर्फ सलीम पुत्र नौशेह अली निवासी ग्राम गोविन्दपुर थाना पटवाई जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र-58 वर्ष
पुलिस टीम:-
1- प्र0नि0 राजीव रौथाण
2- व0उ0नि0 मनोज गैरोला
3- उ0नि0 विपिन कुमार
4- अ0उ0नि0 रंजीत नौटियाल
5- हे0का0 विनोद कुण्डलिया
6- हे0का0 मोहन खोलिया
7- हे0का0 रियाज अली
8- कानि0 मनोज शर्मा
9- कानि0 ध्वजवीर सिह
[banner id="7349"]