
कलयुग दर्शन (24×7)
सागर कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार/ रुड़की। प्राप्त 7:40 पर फायर स्टेशन रुड़की को प्राप्त सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल गांव माधोपुर थाना क्षेत्र गंग नहर पहुंचे घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त स्थान पर घर में खाना बनाते समय एलपीजी गैस सिलेंडर में लीकेज होने से सिलेंडर ने आग पकड़ ली थी।
फायर यूनिट रुड़की द्वारा हाई प्रेशर वहां से होजरी फैला कर उक्त स्थान पर एलपीजी गैस सिलेंडर में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाया एवं सिलेंडर को फटने से भी बचाया। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की होती तो सिलेंडर फटने से बहुत अधिक क्षति एवं नुकसान हो सकता था। फायर यूनिट रुड़की की टीम की तत्काल कार्रवाई एवं रिस्पांस टाइम से एक बहुत बड़ी घटना होने से बचा लिया गया।
उक्त एलपीजी गैस सिलेंडर मकान स्वामी श्री खालिद पुत्र श्री अख्तर निवासी माधोपुर थाना क्षेत्र गंग नहर स्वयं मौके पर मौजूद था थाना गनगनहर से चेतक पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे। वाद अग्निशमन कार्य उपरांत घटना के संबंध में कंट्रोल रूम रुड़की को भी अवगत करा दिया गया है। मौके पर मौजूद ग्राम वासियों ने फायर यूनिट की तत्काल कार्रवाई एवं रिस्पांस टाइम की खुले मन से प्रशंसा भी की है।
घटनास्थल पर गई टीम का विवरण:-
1. लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
2. चालक विपिन सिंह तोमर फायरमैन सुनील कुमार बंदोलिया
[banner id="7349"]