
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। कोतवाली मंगलौर के ग्राम ताशीपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई जहां बेटे ने अपनी मां से खर्चे के लिए पैसे मांगे लेकिन पैसे न होने की वजह से मां जब बेटे की मांग पूरी न कर पायी तो नाराज बेटे ने जान से मारने की नीयत से तलवार से गले पर वार कर अपनी मां को गंभीर रुप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। गंभीर रुप से घायल महिला के पति की तहरीर पर कोतवाली मंगलौर पर कथित कलयुगी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
वादी ने बताया कि उनकी पत्नी जिंदगी व मौत के बीच में जूझ रही है। हृदय को द्रवित करती इस घटना के संबंध में जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किए जाने के आदेश दिए गए। गठित टीम ने दिन रात कड़ी मेहनत करते हुए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया तथा आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी को माननीय न्यायालय के आदेश पर रुड़की कारागार में दाखिल कर दिया गया है। विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है।
विवरण आरोपित:-
संजीवन पुत्र लोकेश निवासी ताशीपुर मंगलौर
पुलिस टीम:-
1- उ.नि. बजिंदर सिंह
2- हे.कां. सुदेश अग्रवाल
3- हे.कां. अशोक
4- कां. तेजपाल
[banner id="7349"]