नगर निगम की समस्याओं को लेकर पार्षदों का दल नगर आयुक्त से मिला

कलयुग दर्शन (24×7)
कलीम अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर। पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के नेतृत्व में पार्षदों का एक दल नगर आयुक्त शिपू गिरि से मिला। इस दौरान उन्होंने नगर और 32 गांवों में सफाई कर्मचारियों की कमी, भीषण गर्मी में पानी ना आने, खराब स्ट्रीट लाइट और हैंडपंपों की मरम्मत, और ईदुल अजहा पर विशेष सफाई और सड़क मरम्मत की मांग की।
पार्षदों की शिकायतें
पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि उनके वार्ड में 19 सफाई कर्मचारियों की कमी है और पूरे नगर के वार्डों का यहीं हाल है। इससे सफाई व्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। पार्षद महमूद ने आतिश बाज़न में खराब मिनी ट्यूबवेल और पानी ना आने की शिकायत की। इससे लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
पार्षद डॉक्टर मंसूर ने सड़क दुधली में 27 कर्मचारियों के परिपेक्ष में मात्र 10 कर्मचारी आने और सफाई ना होने की शिकायत की। इससे क्षेत्र में गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।
पार्षद गुलज़ेब खान ने पानी ना आने की शिकायत की।
पार्षद सईद सिद्दीकी ने मदरसे के पास बड़ी पुलिया ना बनने और नाले की शिकायत की। पार्षद इज़हार मंसूरी ने सफाई की शिकायत की और पानी ना आने की शिकायत की। पार्षद समीर अंसारी ने गर्मी में भी निगम से ठंडे पानी के फ्रिज ना लगवाने पर प्रश्न उठाए। पार्षद रईस पप्पू ने मोहल्ला लुंगीग्रान में खराब गुणवत्ता की सड़क की शिकायत की और कहा कि जांच का विषय है कि एक महीने में कैसे सड़क खराब हो गई है।
नगर आयुक्त शिपू गिरि ने पार्षद दल को विश्वास दिलाया कि कही भी पानी की कमी नहीं रहने दी जाएगी और सफाई भी चकाचक मिलेगी। उन्होंने पार्षदों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता है कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएं और शहर को साफ-सुथरा बनाया जाए।
[banner id="7349"]