उत्तराखंड

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गंगनहर के किनारे लावारिस कार में मिला मौत का परवाना, कार से सुसाइड नोट हुआ बरामद, पुलिस चला रही सर्च ऑपरेशन

पत्नी से था विवाद, चल रहा था तलाक का मुकदमा

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गंगनहर के किनारे शनिवार को एक कार लावारिश मिली। कार से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जांच में कार मालिक लक्सर निवासी युवक पाया गया है। पुलिस प्रथम दृृष्टया इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए युवक की तलाश गंगनहर में कर रही है। 24 मई को सुबह चेतक पुलिसकर्मी रेगुलेटर पुल निकट जटवाड़ा पुल पर रूटीन गश्त करते हुए पहुंचे। वहां एक कार इको स्पोर्ट सफेद रंग नंबर यूके 07 बीए 8423 खड़ी थी। गाड़ी के बोनट के ऊपर एक चाबी रखी थी। शक होने पर गाड़ी को खोलकर देखा तो गाड़ी के डेश बोर्ड से सुसाइड नोट प्राप्त हुआ। आसपास चैक किया गया तो गंगनहर के किनारे एक जोड़ी चप्पल मिली। चेतक पुलिस ने तत्काल यह जानकारी प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह को दी।

जांच में पता चला कि गाड़ी अरुण धीमान पुत्र सोम दत्त धीमान निवासी ग्राम फतवा थाना लक्सर जनपद हरिद्वार के नाम पर रजिस्टर्ड है। गाड़ी मालिक के भाई पंकज से संपर्क किया गया। पंकज धीमान अपने पिता सोमनाथ धीमान के साथ मौके पर पहुंचे। पंकज ने बताया कि यह गाड़ी उसके भाई अरुण धीमान की है। अरुण का उसकी पत्नी से पिछले 6 माह से विवाद चल रहा है। जिसका तलाक केस कोर्ट में चल रहा है। जल पुलिस की मदद से वोट से आसपास गंगनहर में सर्चिंग की जा रही है। पुलिस प्रथमदृष्टया पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या मान रही है। युवक की तलाश जारी है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button