गन्ना भुगतान का मुद्दा प्रमुखता से उठाया: आशु मलिक

कलयुग दर्शन (24×7)
कलीम अंसारी (संवाददाता)
उत्तर प्रदेश विधान सभा में याचिका समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग से जुड़ी याचिकाओं पर विचार किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेते हुए सपा विधायक आशु मलिक ने अपनी विधानसभा क्षेत्र की कई ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
विशेष रूप से गागालहेडी स्थित दया शुगर मिल के किसानों का 21 करोड़ 70 लाख रुपये का गन्ना भुगतान बकाया होने के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही, क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कों की जर्जर स्थिति और मूलभूत ढांचे की समस्याओं से भी विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया।
इन सभी बिंदुओं को याचिका समिति के सभापति के माध्यम से विभाग के प्रमुख सचिव को मौखिक और लिखित रूप से पत्र के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्रमुख सचिव ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। हमारा लक्ष्य स्पष्ट जनता की समस्याएं सदन तक पहुँचें और उनका शीघ्र समाधान हो।
[banner id="7349"]