
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने सर्विलांस के लिए लगाए गए कैमरों की बैटरी चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गयी 1 बैटरी व घटना में प्रयुक्त आई-10 कार भी पुलिस ने बरामद की है। कैमरे लगाने वाली कंपनी ऑप्टिमम के टेक्नीशियन राहुल कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ राइस मिल तिराहा ज्वालापुर बाईपास पर लगे 2 कैमरों की बैटरी चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने रात्रि चेकिंग के दौरान सेक्टर-2 बैरियर के पास से तीन आरोपियों जोगराज कुमार पुत्र रघुवीर सिंह, आकाश पुत्र राधेश्याम व गणेश गोस्वामी उर्फ नन्दु पुत्र शिव गिरी निवासी ग्राम ब्रहमपुर कोतवाली सिविल लाइन रुड़की को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी बैटरी व घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त की गयी कार बरामद कर ली। पुलिस टीम में एसआई नवीन नेगी, कांस्टेबल महावीर, अंकुर चौधरी, अजय पंवार, दीपक चौहान शामिल रहे।
[banner id="7349"]