मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कलयुग दर्शन (24×7)
कलीम अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, ग्रामीण, यातायात सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संगीन अपराधों जैसे हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, गौकशी, महिला संबंधित अपराधों, एवं वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में समीक्षा करते हुए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, आगामी कांवड़ यात्रा एवं मोहर्रम के जुलूसों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पर विशेष चर्चा की गई। साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु सतर्कता बरतने तथा संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त निगरानी के भी निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
[banner id="7349"]