उत्तराखंड

मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून एवं रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

कलयुग दर्शन (24×7)

जमशेद अली (संवाददाता)

रुड़की। मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून एवं रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में औद्योगिक क्षेत्र रामनगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उद्यमी परिवारों, औद्योगिक इकाई में कार्यरत श्रमिक परिवारों और स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग ले स्वास्थ्य लाभ लिया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन तक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाना और उन्हें रोगों की समय रहते पहचान के लिए जागरूक करना रहा।शिविर में जनरल फिजिशियन, डायटीशियन, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ (ऑर्थोपेडिक) तथा बीएमडी विशेषज्ञ की टीम द्वारा मुफ्त परामर्श प्रदान किया गया, साथ ही रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, बीएमडी टेस्ट जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जाँचें भी नि:शुल्क की गईं।

इस जनकल्याणकारी शिविर के सफल आयोजन में रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की योजना, समन्वय और संचालन बीबी गुप्ता, अध्यक्ष, पीयूष जिंदल, कार्यक्रम संयोजक, अजय कुमार गर्ग, सचिव, राकेश मित्तल, उपाध्यक्ष, हरीमोहन कपूर, राजीव जिंदल, केतन भारद्वाज सहित अन्य उद्यमियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस आयोजन को लेकर चेयरमैन केतन भारद्वाज ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल उद्योग क्षेत्र को मजबूत करना नहीं है, बल्कि समाज के समग्र कल्याण में भी योगदान देना है।

शिविर के माध्यम से हमने स्वास्थ्य सेवाओं को जमीन तक पहुँचाने का प्रयास किया है। कार्यक्रम संयोजक पीयूष जिंदल ने बताया कि आने वाले समय में भी एसोसिएशन इस प्रकार के सामाजिक और स्वास्थ्य से जुड़े आयोजनों को बढ़ावा देता रहेगा। स्थानीय लोगों द्वारा इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के नि:शुल्क शिविरों का आयोजन नियमित रूप से होता रहेगा।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button