
कलयुग दर्शन (24×7)
विजय कुमार, विक्की (ब्यूरो चीफ)
हरिद्वार। धर्मनगरी में महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं को घंटों इंतजार करना पड़ा। वहीं पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हुए है। वहीं घंटों लाइन में लगने के बाद भी श्रद्धालुओं के जोश में कोई कमी देखने को नहीं मिली। मंदिरों के बाहर कतार में लगे श्रद्धालु जय भोले, बम-बम भोले के नारे लगाकर अपने जोश का इजहार करते दिखे। महाशिवरात्रि के अवसर पर धर्मनगरी के शिवालयों में तड़के से ही जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु पहुंचने शुरू हो चुके थे। धर्मनगरी के सभी शिव मंदिरों में लंबी कतार श्रद्धालुओं की लग चुकी थी। कनखल स्थित दक्ष मंदिर में श्रद्धालुओं की लाइन काफी लंबी लगी हुई थी। सुबह दक्ष मंदिर में जलाभिषेक कर लौट रहे श्रद्धालुओ ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ सुबह मंदिर पहुंच गए थे, लेकिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते लाइनों में घंटे लगने के बाद जलाभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
वही दूसरी ओर शिवलोक कॉलोनी वासी राकेश चौहान, राजदुलारी चौहान, मानसी चौहान, बड़ी बेटी तनवी चौहान ओर सांवी सहित अपने परिवार के साथ सुबह मंदिर पहुँचे। जहाँ जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा हुआ था। वही राकेश चौहान ने बताया कि महादेव मंदिर में शिवभक्तों की सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थी, ओर लोगो मे जलाभिषेक करने का भारी उत्साह देखने को मिला। एक अन्य परिवार का कहना था कि लाइन में लगने की थकान शिवलिंग पर जलाभिषेक कर दूर हो गयी। दरिद्र भंजन, दुख भंजन और बिल्वकेश्वर महादेव, निलेश्वर महादेव के अतिरिक्त अन्य कई शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जलाभिषेक का यह सिलसिला रात 12 बजे से लगातार जारी है। वहीं लोगों ने पुलिस प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी ड्यूटी को बखूबी से निभा रहे हैं और किसी भी श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है। जिसके चलते श्रद्धालुओं में बम बम भोले के जयकारों के साथ अलग ही जोश दिखाई दे रहा है।
[banner id="7349"]