उत्तराखंडप्रशासन

अवैध खनन पर डीएम की सख्ती, सीज क्रेशर से दोबारा खनन करते पकड़ा, प्राथमिकी दर्ज

कलयुग दर्शन (24×7)

सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। जनपद में अवैध खनन के खिलाफ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कड़ा रुख अपनाते हुए टीम को मौके पर भेज कर देर रात बाणगंगा में छापेमारी की जहां पर एक चीज करें सर कावड़ मेले की आड़ में अवैध खनन को अंजाम दे रहा था। टीम ने मौके पर क्रेशर का मुख्य गेट सीज करवा दिया और पुलिस चौकी फेरूपुर में स्टोन क्रशर संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिला खनन अधिकारी काजिम रजा ने बताया कि जिलाधिकारी को अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इस पर डीएम ने तत्काल एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी के निर्देश दिए।

टीम ने 23 जुलाई की रात करीब 2:15 बजे लक्सर तहसील के गांव सहदेवपुर हरदेवपुर उर्फ रानीमाजरा स्थित मैसर्स श्री शिव शक्ति स्टोन क्रेशर पर छापा मारा। जांच में पता चला कि उक्त क्रेशर को पहले ही 10 जुलाई को सीज किया जा चुका था। इसके बावजूद क्रेशर स्वामी द्वारा चोरी-छिपे अवैध रूप से उपखनिज निकाला जा रहा था। टीम ने मौके पर दोबारा क्रेशर को सीज किया और संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई। डीएम मयूर दीक्षित ने साफ किया है कि अवैध खनन व भंडारण करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जिले में अवैध खनन के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button