
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर श्यामपुर पुलिस, वन विभाग, मंदिर समिति के अधिकारियों एवं सदस्यगण के साथ मिलकर चंडी देवी मंदिर के आसपास की दुकानों द्वारा अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है, ओर साथ ही पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व मनसा देवी पैदल मार्ग पर एक दुखद घटना घट चुकी है, जिसमें आठ लोगों ने अपनी जान गवाही है तो नहीं 30 लोग घायल हुए थे इस दुखद घटना को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया है जिससे आगे कोई ऐसी दुखद घटना न घाट सके। वहीं मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा वन विभाग, मंदिर समिति के अधिकारी, सदस्यगण एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ माता चण्डी देवी मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया गया था।
निरीक्षण के दौरान मंदिर के पैदल मार्ग पर दुकानदारों/विक्रेताओं द्वारा किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया गया। अनेक दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों को निर्धारित सीमा से आगे बढ़ाकर दुकान का सामान रास्ते पर फैलाया गया था, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में अत्यधिक असुविधा हो रही थी। वहीं इस बाबत पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नीतेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को एसएसपी के दिशा निर्देश में श्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मां चंडी देवी मंदिर के आस पास की दुकानों द्वारा अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी उक्त दुकानदारों को नोटिस के माध्यम से अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई थी, परंतु उन्होंने जानबूझकर आदेशों की अवहेलना करते हुए मंदिर परिसर में अपनी दुकानों के बाहर सामान लगाकर लोक मार्ग में बाधा उत्पन्न की। उन्होंने बताया कि इससे सार्वजनिक मार्ग पर आवागमन बाधित हो रहा था और दुर्घटना की संभावनाएं भी उत्पन्न हो गई थीं। वहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना श्यामपुर पर तत्काल पांच लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। थानाध्यक्ष नीतेश शर्मा ने कहा कि आगे भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
[banner id="7349"]