उत्तराखंडदुखददुर्घटना

स्टोन क्रेशर के बाहर खनन सामग्री से भरे ट्रक पर तिरपाल डालते समय दो युवकों को लगा करंट, एक की मौत एक घायल

कलयुग दर्शन (24×7)

सागर कुमार (सह संपादक)

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के महतोली टांडा में एक स्टोन क्रेशर के बाहर खनन सामग्री से भरे ट्रक पर तिरपाल डालते समय एक युवक को करंट लग गया। जब उसे बचाने के लिए उसका साथी आया तो वह भी हाई टेंशन की चपेट में आने से झुलस गया। आनन-फानन में क्रेशर स्वामी ने दोनों को सुल्तानपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जानकारी की तो पता चला थाना भगवानपुर क्षेत्र के गांव हलजोरा निवासी फरमान पुत्र रिजवान और लाम ग्रांट निवासी इसरान पुत्र तासीन नामक दो व्यक्तियों को खनन सामग्री से भरे ट्रक पर तिरपाल डालते हुए हाई टेंशन की चपेट में आने से हादसा हुआ, जिसकी पुलिस ने स्टोन क्रेशर से सीसी टीवी फुटेज इकट्ठा की है। चौकी प्रभारी सुल्तानपुर लोकपाल परमार ने बताया कि थाना भगवानपुर क्षेत्र के दो युवक ट्रक से स्टोन क्रेशर में खनन सामग्री लेने आए थे, जिन्होंने ट्रक को खनन सामग्री भरकर बाहर निकल लिया। और ट्रक को बाहर खड़ा कर फरमान नाम का व्यक्ति ट्रक पर तिरपाल डालने के लिए ऊपर चढ़ गया, लेकिन उसने ऊपर से जा रही हाई टेंशन की लाइन पर ध्यान नहीं दिया।

तिरपाल डालते समय फरमान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिसको बचाने के लिए उसका साथी इसरान भी ऊपर चढ़ गया। वह भी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। दोनों लोगों को क्रेशर स्वामी द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान फरमान पुत्र रिजवान निवासी हलजोरा उम्र 24 वर्ष की मौत हो गई। जबकि इसरान का इलाज चल रहा है। दोनों युवकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव का पंचनामा घर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भेज दिया है।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Back to top button