फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) एवं श्री धन्वन्तरि हॉस्पिटल नकुड़ के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया
नकुड़ में 106 रक्तदानियों ने किया रक्तदान
कलयुग दर्शन (24×7)
नदीम सलमानी (संपादक)
सहारनपुर। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) एवं श्री धन्वन्तरि हॉस्पिटल नकुड़ के संयुक्त तत्वाधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन नकुड़ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. के. पी. पंवार एवं डॉ. पंकज शर्मा ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर किया। इस रक्तदान शिविर में 106 रक्तदाताओं ने अपने खून का दान किया।
रक्तदान शिविर के संयोजक डॉ. संदीप सैनी ने बताया कि जनहित को समर्पित आज अस्पताल प्रांगण में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे युवाओ के साथ साथ महिलाओं ने भी रक्तदान किया।
फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के ब्लड मोटिवेटर अश्वनी मित्तल एवं कुलबीर चौहान ने बताया कि जनपद में थैलासीमिया पीड़ित बच्चो, गर्भवती महिलाओं और आपातकाल में मरीजों को रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। जनपद में जरूरतमन्दों को समय पर रक्त मिल सके इसलिए समय समय पर ऐसे रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने चाइए।
एफ.बी.डी. अध्यक्ष पंकज कुमार पाँचाल ने बताया कि रक्तदान करने से अपने शरीर को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। शरीर में पनपने वाली सम्भावित बीमारियों को भी काफी हद तक रक्तदान करके दूर किया जा सकता है। रक्तदान शिविर में एडवोकेट जगमाल सैनी, डा. मनोज धनग़र, मास्टर सचिन शर्मा, सोनिया कपूर, विनीत रामपाल, डा. रामकुमार, डा. मुदित नारंग आदि ने भाग लिया।
[banner id="7349"]