पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने जलभराव से निजात के लिए विशेष सफाई फॉगिंग की व्यवस्था

कलयुग दर्शन (24×7)
कलीम अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर। नगर और 32 गांवो में बारिश के बाद जलभराव से मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए विशेष सफाई/फॉगिंग, गणपत सराय में मिनी टयूबवेल से लोहे की पाइप लाइन और सराय हिसामुद्दीन में चौधरी सादी हसन के बेहड़े में गंदा पानी आने पर लोहे की लाइन डलवाने, आनंद नगर पार्क के पेड़ो की छंटाई/सफाई करवाने को पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षद दल ने सौंपे पत्र।
पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों के दल ने नगर और 32 गांवो में बरसात के बाद पनप रहे मच्छरों और जलभराव से निजात के लिए विशेष सफाई फॉगिंग की व्यवस्था करवाने, गणपत सराय मुरादाबाद हाउस के पास लगे मिनी ट्यूबवेल से आगे लोहे की 6 इंच की लाइन और सराय हिसामुद्दीन में चौधरी साददी हसन के बेहड़े में पानी और सीवर की लाइन मिलने पर यहां पानी की लोहे की लाइन डलवाने, आनंद नगर पार्क में उद्यान विभाग से घास कटवाने, पेड़ो की छटाई करवाने को सौंपे पत्र महाप्रबंधक जल पुरूषोतम कुमार ने पार्षदों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही पानी की लाइन और सारे काम पूरे होंगे इस मौके पर पार्षद समीर अंसारी पार्षद ज़फ़र अंसारी पार्षद गुलज़ेब खान पार्षद रईस पप्पू पार्षद इज़हार मंसूरी पार्षद आसिफ अंसारी मौजूद रहे।
[banner id="7349"]