अधीन सड़क निर्माण कराए जाने के संबंध में विधायक ने विधानसभा याचिका समिति के सभापति को पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की

कलयुग दर्शन (24×7)
कलीम अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर। जनपद- सहारनपुर की विधान सभा 04- सहारनपुर देहात के अंतर्गत ग्राम्य विकास विभाग के अधीन सड़क निर्माण कराए जाने के संबंध विधायक आशु मलिक ने विधानसभा याचिका समिति के सभापति को पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की। कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने उक्त अक्षय की जानकारी देते बताया कि विधायक आशु मलिक ने आज लखनऊ विधानसभा भवन में आयोजित उत्तर प्रदेश विधानसभा की याचिका समिति की बैठक में सम्मिलित हुआ। बैठक में पंचायती राज विभाग से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई हुई। विधायक आशु मलिक ने विधानसभा याचिका समिति की आयोजित बैठक में सभापति के समक्ष सदन का ध्यान लोक महत्व एवं अविलम्बनीय विषय की ओर दिलाते हुए कहा कि जनपद- सहारनपुर देहात के ब्लॉक पुवारका के ग्राम दाबकी गुर्जर में सितरा वाली तालाब से पुरोली रजवाहे के पुल से होते हुये शमशान घाट तक की सड़क अत्यधिक जर्जर हो गयी है। उक्त मार्ग में कई गड्ढे हो गये हैं। जिस कारणवश आये दिन दुर्घनटनायें होती रहती हैं। बरसात के दिनों में भी स्थिति और भी गम्भीर हो जाती है। जिस कारणवश क्षेत्रवासियों में काफी रोष एवं आक्रोष व्याप्त है।विधायक आशु मलिक ने मांग करते हुए कहा कि उक्त मार्ग के निर्माण की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने हेतु समुचित आदेश निर्गत किया जाए।
विधायक आषु मलिक ने सभापति के समक्ष अपने क्षेत्र के विकास कार्यो के सम्बंध में पत्र देते हुए कहा कि वार्ड नं0-4 में बढेडी घोघू में बुड्ढा खेड़ा सड़क से लेकर चन्द्ररूप प्रधान जी के खेत तक तथा राजसिंह के खेत से प्रद्युम्न के खेत तक खड़ंजा/सी०सी300 मीटर, वार्ड नं.-5 बेहडा कला में सुरेन्द्र के खेत से तालाब तक नाला निर्माण लम्बाई लगभग 200 मीटर तथा पवन के खेत से म्हाड़ी तक सी०सी० निर्माण लम्बाई लगभग 300 मीटर एवं कुशलपाल के खेत से प्रवीन के बाग तक सी०सी० निर्माण लम्बाई लगभग 300 मीटर, वार्ड नं.-43 में भलस्वा भट्टे से कुराली की ओर त्यागी के बाग तक सी०सी०/खडंजा निर्माण लम्बाई लगभग 800 मीटर तथा उमाही में आशू वकील के खेत से मेहरबान मिस्त्री के प्लॉट तक सी०सी० निर्माण लम्बाई लगभग 200 मीटर एवं मड़की में मेन रोड से सोनू त्यागी के खेत तक खड़ंजा/सी०सी० निर्माण लम्बाई लगभग 500मीटर एवं बडूली मेंबालेश्वर त्यागी के खेत से अजेन्द्र के ट्यूबवेल तक खड़ंजा/सी०सी० निर्माण लगभग 700 मीटर। ग्राम बुड्डाखेड़ा अहीर विकास खण्ड पुवारका में योगेन्द्र के मकान से श्याम कुमार राम कुमार के मकान तक सड़क निर्माण, ग्राम पंचायत चौरादेव विकास खण्ड पुवारका में खेम चन्द्र के खेत कालू सरपंच के खेत तक खड़ंजा निर्माण, ग्राम गण्डौला विकास खण्ड बलियाखेड़ी में रहतू के घर से माता के खान तक सड़क निर्माण, ग्राम कैलाशपुर में खुदाना जौहर गप्पन रोड से माजरी की ओर नाला निर्माण कार्य, ग्राम मुगल माजरा वि०खं० पुवारका में हाजी इरफान के खेत से इंतजार के खेत तक खड़ंजा निर्माण, ब्लॉक पुवारका के ग्राम हौजखेड़ी के थरौला राजवाहे से हौजखेड़ी माईनर के पटरी से अली रजा के खेत तक खड़ंजा निर्माण, ब्लॉक बलियाखेड़ी के ग्राम कुराली में रोशन के घर टहर सिंह के डेरे तक सड़क निर्माण, ब्लॉक पुवारका ग्राम निवादा तिवाया में मास्टर भूप के ट्यूबवेल से जगदीश के बाग तक खड़ंजा निर्माण, ब्लॉक बलियाखेड़ी के ग्राम छाछरेकी में फुरकान के ट्यूबवेल से इस्लाम के खेत तक खड़ंजा निर्माण, ब्लॉक पुवारका ग्राम सैद मोहम्मदपुर में मेन रोड से मुस्तकीम के खेत तक खड़ंजा निर्माण, ब्लॉक बलियाखेड़ी ग्राम उमायूँ में पागलखाने से कोटा को जोड़ती सड़क निर्माण, ग्राम पंचायत पाली ब्लॉक पुवारका ग्राम खतौली लिंक मार्ग जो रणवीर के खेत से इकबाल के खेत तक है का निर्माण कार्य, वार्ड नं.-40 कोटा में मड़की कोटा भारापुर मार्ग से (सरकारी नलकूप के पास से) सोनू त्यागी के खेत तक खड़ंजा/सी०सी० निर्माण लगभग 700 मीटर, वार्ड नं.-42 में मल्हीपुर में मेन रोड से कब्रिस्तान तक सी०सी० निर्माण लम्बाई लगभग 150 मीटर,वार्ड नं-49 चन्द्रौली में गंजन के पुल से राम सिंह कश्यप के मकान तक सी०सी० निर्माण लगभग 200 मीटर,वार्ड न.ं-4 बढेड़ी घोघू में करेशन के खेत से गुलाब के खेत तक खडंजा/सी०सी० निर्माण, लम्बाई लगभग 400 मीटर, वार्ड नं.-47 हरौड़ा में मेन रोड से पूर्व प्रधान विनय के खेत तक खड़ंजा/सी०सी० निर्माण लम्बाई लगभग 300 मीटर, वार्ड नं.-40 बट्टन वाला से चमारी खेड़ा तक खड़ंजा/सी०सी० निर्माण लम्बाई लगभग 500 मीटर, मक्काबास सर्किट हाउस से मुस्तकीम एडवोकेट के मकान तक सी०सी० निर्माण लम्बाई लगभग 300मीटर का कार्य कराया जाये तथा जनपद सहारनपुर के विधान सभा क्षेत्र सहारनपुर देहात के विखं बलियाखेड़ी के ग्राम उमाही में पुराना पागलखाने से लेकर ग्राम कोटा वाजिदपुर संपर्क मार्ग तक पेन्टिड कार्य कराया जाये, इसके अलावावर्तमान में यह मार्ग पुराना खड़ंजा है जिसका अधिकांश भाग अधिक क्षतिग्रस्त है मार्ग की ऊँचाई कम होने के कारण मार्ग पर जलभराव की समस्या रहती है। मार्ग पर गाँव के अन्दर सीसी रोड निर्माण व गांव से बाहर पेन्टिड रोड निर्माण हो जाने से मार्ग पर जलभराव की समस्या से ग्राम वासियों को निजात मिलेगी व आवागमन भी सुगम हो जायेगा। उन्होंने उक्त मार्ग के निर्माण कार्य की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने हेतु समुचित आदेश निर्गत की जाये। विधायक आषु मलिक को क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को सभापति के माध्यम से बताय गया कि प्रमुख सचिव तक पहुँचाया, जिस पर शीघ्र निस्तारण का आश्वासन प्राप्त हुआ।
[banner id="7349"]