पिरान कलियर दरगाह: वक्फ बोर्ड सदस्य मोहम्मद अनीस ने चादर पेश कर उठाए सवाल, दुकानदार बोले– “पैसे लेते हैं लेकिन रसीद नहीं देते”

कलयुग दर्शन (24×7)
दीपक झा (संवाददाता)
हरिद्वार। विश्व प्रसिद्ध दरगाह हज़रत साबिर पाक, पिरान कलियर में आगामी उर्स का आगाज़ होने वाला है। इससे पहले उत्तराखंड वक्फ बोर्ड समिति के सदस्य मोहम्मद अनीस आस्ताने पर पहुंचे। उन्होंने दरगाह पर चादर पेश कर मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी।
निरीक्षण के दौरान मोहम्मद अनीस ने साफ-सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर नाराज़गी जताई। खासकर दरगाह के गेट पर स्वच्छता की स्थिति ठीक नहीं दिखी। इस मौके पर कई दुकानदारों ने भी उनसे संवाद किया और अपनी समस्याएं खुलकर सामने रखीं। दुकानदारों का आरोप है कि दरगाह प्रबंधन उनसे पैसे तो वसूलता है, लेकिन रसीद देने में गड़बड़ी करता है।
एक दुकानदार ने जानकारी दी कि उन्होंने सूचना के अधिकार (RTI) के तहत ब्योरा मांगा था। उसमें दरगाह प्रबंधक ने लिखित रूप से स्वीकार किया कि पैसे लिए गए। लेकिन दूसरी सूचना में बिंदु 3 और बिंदु 4 पर साफ लिखा गया कि कोई पैसा नहीं लिया गया। इस विरोधाभास पर दुकानदारों ने ज्ञापन बनाकर वक्फ बोर्ड समिति के सदस्यों को भी सौंपा।
इस पर वक्फ बोर्ड सदस्य मोहम्मद अनीस ने कहा कि दुकानदारों की समस्याओं और दरगाह में मिली कमियों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को सौंपी जाएगी। वहीं, यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि जिस समय राज्य सरकार भ्रष्टाचारियों पर नकेल कस रही है, उस बीच दरगाह प्रबंधन के खिलाफ उठे ये सवाल कितने गंभीर साबित होंगे। अब सभी की निगाहें प्रशासनिक कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
[banner id="7349"]