जिलाधिकारी ने किया पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलाशपुर का औचक निरीक्षण

कलयुग दर्शन (24×7)
कलीम अंसारी (संवाददाता)
सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने पीएम उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलाशपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास, स्पोर्ट्स रूम व पुस्तकालय की व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया तथा एलबीडी लैब को सक्रिय करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, रसोई की स्वच्छता व पौष्टिक भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। बच्चों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया और खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने पर जोर दिया।

निरीक्षण में द्विमंजिला एसीआर कक्ष निर्माण की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। जर्जर भवन की मरम्मत, दीवारों पर पेंटिंग व सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही विद्यालय के बाहर नाला ढकने हेतु ग्राम प्रधान को कहा गया। इस अवसर पर सीडीओ सुमित राजेश महाजन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विनोद कुमार मीणा, बीएसए कोमल सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।
[banner id="7349"]



