उत्तर प्रदेशप्रशासन

ऑपरेशन सवेरा के तहत दो स्मैक तस्कर चढ़े देवबन्द पुलिस के हत्थे

कलयुग दर्शन (24×7)

कलीम अंसारी (संवाददाता)

सहारनपुर। देवबन्द डीआईजी अभिषेक सिंह के कड़े एक्शन के बाद एसएसपी आशीष तिवारी के दिशा निर्देशन मे एसपी ग्रामीण सागर जैन व सीओ रविकांत के पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व मे देवबन्द पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत अम्बेहटा तिराहे पर चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करो मौ. अकबर उर्फ़ शहनशाह पुत्र नजरी अहमद निवासी मोहल्ला कुरैशी छतरी वाला बाग़ थाना कोतवाली नगर अमरोहा व अनस पुत्र नसीम कूड़ा मोहल्ला पठानपुरा देवबन्द को 32 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। नशा तस्करो को गिरफ्तार करने वाली टीम मे उप निरीक्षक विमल सैनी, उप निरीक्षक राकेश पंवार, उप निरीक्षक अमित नागर, उप निरीक्षक उपेंद्र राणा, का. कमलेश यादव, का. रवि तोमर, का. तरुण कुमार, का. गौरव दाँगी शामिल रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button