
कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
हरिद्वार। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई के बैनर तले अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडे के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेय गेस्ट हाउस में युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित मौजूद रहे। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा जिलाधिकारी का फुलों का गुलदस्ता देकर और चुन्नी ओढ़ाकर सम्मान किया गया। तत्पश्चात पत्रकारों द्वारा जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से समाज में चल रही समस्याओं को लेकर वार्ता की गई।
युवा संवाद के इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी से समाज में चल रही समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। वार्ता में पूछे गए सवाल जैसे कि बारिश के दौरान शहर में जलभराव का हो जाना, शहर की कालोनियों में चोरी से चल रहे नशे का कारोबार, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कदम उठाया जाना, हरिद्वार के पवित्र स्थान हरकी पौड़ी पर गंदगी का पाया जाना, शहर की सड़कों का बुरा हाल होना, किसी भी समय बिजली और पानी की कटौती करना, तमाम अधिकारियो द्वारा फोन ना उठाया जाना, प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने पर उन्हें यथावत दोबारा अतिक्रमण हो जाना आदि ऐसी कई समस्याओं के विषयों पर हरिद्वार जिलाधिकारी द्वारा पत्रकारों से वार्ता की गई।
जिसका जल्द से जल्द समाधान करने का जिलाधिकारी द्वारा आश्वाशन भी दिया गया और मुद्दों पर मौके से अधिकारियो से बातचीत कर समस्याओं से अवगत करा यथाशीध्र निपटारा करने की बात कही। हरिद्वार में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में पत्रकारों को सीधा जिलाधिकारी से संवाद का अवसर मिला। सामाजिक सरोकारों, जनहित के मुद्दों और अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी जागरूक पत्रकारों के विचार प्रेरणादायक रहे।
इस कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडे, महामंत्री विनीत धीमान, कोषाध्यक्ष देवम मेहता, प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी, उपाध्यक्ष संजय कश्यप एवं निशान चौधरी, सचिव संजय भारती, विक्की सैनी, अनुभव बंसल, मनोज ठाकुर, नवीन कुमार, संदीप कुमार, सुमित कुमार वर्मा, बिजेंद्र शिरसवाल, कमल शर्मा, सागर कुमार, विजय प्रजापति, मो० नदीम, संगठन सचिव सरविन्द्र कुमार, विक्रम सिंह बीस्ट, विजय कुमार, शोक गिरी, संजय कुमार, प्रभात कुमार, अनुभव गर्ग, कुलदीप खंडेलवाल, कुलदीप शर्मा, पंकज स्वनी, सागर ठाकुर, मो० दानिश, शिव कुमार पाठक, अनूप सिंह सिद्धू, इंद्रा कुमार शर्मा व नावेद अख्तर इत्यादि पत्रकार मैजूद रहे।
[banner id="7349"]