उत्तराखंडप्रशासन

उर्स में ढोंगी बाबाओं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 बांग्लादेशी समेत 13 गिरफ्तार

कलयुग दर्शन (24×7)

दीपक झा (संवाददाता)

हरिद्वार, पिरान कलियर। सालाना उर्स के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और संदिग्धों पर पैनी नजर रखने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलियर पुलिस और इंटेलिजेंस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। ऑपरेशन ‘कालनेमि’ के तहत दरगाह शरीफ के आसपास भगवा भेष में घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान 13 ढोंगी बाबाओं को हिरासत में लिया गया, जिनमें दो बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाया जा रहा है अभियान:
मा. मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के निर्देश पर ढोंगी बाबाओं और फर्जी साधुओं को बेनकाब करने के लिए ऑपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के नेतृत्व में कलियर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दरगाह क्षेत्र के आसपास भगवा भेष में घूम रहे संदिग्धों को पुलिस ने रोका और पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

बांग्लादेशी बहरूपिये बने थे मोहन और शंकर:
पूछताछ में खुलासा हुआ कि जिन दो व्यक्तियों ने अपना नाम मोहन और शंकर बताया था, वे वास्तव में बांग्लादेशी नागरिक हैं। इनमें से एक आरोपी मोहम्मद उज्ज्वल, पुत्र मोहम्मद निजामुद्दीन, निवासी मासिमपुर, थाना दवारा बाजार, जिला सुनमगंज, बांग्लादेश (उम्र 31 वर्ष) पहले भी वर्ष 2020 में अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने के आरोप में जेल जा चुका है। दूसरा आरोपी मोहम्मद यूसुफ उर्फ इसुफ (उम्र 55 वर्ष), निवासी बांग्लादेश, के खिलाफ विस्तृत जांच जारी है।

11 अन्य ढोंगी बाबाओं पर भी कार्रवाई:
इसके अलावा 11 अन्य ढोंगी बाबाओं के खिलाफ BNSS की धारा 172(2) के तहत कार्रवाई की गई है। इन सभी के नाम, पते और विवरण की पुष्टि की गई है। पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ विदेशी अधिनियम और पासपोर्ट अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार किए गए ढोंगी बाबाओं में शामिल:
मोहम्मद उज्ज्वल (बांग्लादेश), मोहम्मद यूसुफ (बांग्लादेश), मुस्तफा हुसैन (श्रावस्ती, यूपी) मौ. ईशा (अजमेर, राजस्थान), पुरण (बिजनौर, यूपी) यासीन शाह वारसी (बाराबंकी, यूपी), पप्पू (हापुड़, यूपी), जमील (फरीदाबाद, हरियाणा), मकसूद (उज्जैन, मध्य प्रदेश), रामकुमार (पंचकुला, हरियाणा), सतपाल (पंचकुला, हरियाणा), मौ. दिलशाद (हरिद्वार), असलम अली (पिरान कलियर, हरिद्वार)।

टीम में शामिल अधिकारी:
थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, व.उ.नि. बबलू चौहान, हे.का. सोनू कुमार, हे.का. रविन्द्र बालियान, हे.का. जमशेद अली, का. प्रकाश मनराल, का. जितेन्द्र सिंह, और चालक नीरज राणा।

एसएसपी का बयान:
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने कहा कि उर्स के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संदिग्धों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। जनता से भी अपील की गई है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button