उत्तराखंडप्रशासन

सालाना उर्स के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट, दो तस्कर गिरफ्तार, 6 लाख की स्मैक बरामद

कलयुग दर्शन (24×7)

अवधेश भूमीवाल (संवाददाता)

हरिद्वार, पिरान कलियर। सालाना उर्स के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी बीच नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कलियर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से करीब 129 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

सूचना पर की गई कार्रवाई
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि कलियर पुलिस टीम इलाके में चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति कावड़ पटरी से कलियर की ओर आ रहे हैं। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से 129 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों की पहचान इमरान खान और तस्लीम, निवासी बरेली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

कड़ी कार्रवाई और पुलिस की अपील
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। कप्तान ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि हरिद्वार जिले में किसी भी तरह के नशे के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही, जायरीनों और स्थानीय लोगों से अपील की गई कि नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

कौन-कौन रहे टीम में शामिल
इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, एसएसआई बबलू चौहान, उप निरीक्षक पुष्कर सिंह, कांस्टेबल परवेज अली, प्रकाश मनराल, सुनील चौहान, भादुराम और राजेंद्र सिंह शामिल रहे। वहीं सीआईयू टीम से उप निरीक्षक अंकुर शर्मा, हैड कांस्टेबल चमन, मनमोहन भंडारी, अश्वनी यादव, अजय काला और महिपाल भी मौजूद रहे।

उर्स में सख्त निगरानी
सालाना उर्स के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पुलिस ने दरगाह क्षेत्र और आसपास में विशेष टीमें तैनात कर दी हैं। सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। पुलिस हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुए है ताकि उर्स में आने वाले जायरीनों को किसी तरह की परेशानी न हो।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button