नारसन ब्लॉक के नगला चीना गाँव में डकैती के विरोध में भारतीय किसान यूनियन का कोतवाली घेराव

कलयुग दर्शन (24×7)
जमशेद अली (संवाददाता)
हरिद्वार, मंगलौर। नारसन ब्लॉक के नगला चीना गाँव में दो घरों में हुई लाखों रुपए की डकैती और फायरिंग की घटना को लेकर किसानों में आक्रोश देखने को मिला। इस घटना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंगलौर कोतवाली का घेराव किया और धरना दिया। किसान यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि बीती रात नगला चीना गाँव में डकैतों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपए की डकैती की और फायरिंग भी की। यूनियन का आरोप है कि इससे पहले भी इसी गाँव में डकैती की घटना हो चुकी है, जिसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है।
पांच दिन बहादराबाद में धरना देने के बाद आज गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय चौधरी और जिला अध्यक्ष राजीव शास्त्री के नेतृत्व में दर्जनों किसान मंगलौर कोतवाली पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। किसानों के आक्रोश को देखते हुए कोतवाली प्रभारी शांति कुमार और एसएसआई रफत अली ने आश्वासन दिया कि 15 दिनों के भीतर नगला चीना में हुई डकैती की घटनाओं का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस के आश्वासन के बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त कर किया।
[banner id="7349"]