
कलयुग दर्शन (24×7)
सरविन्द्र कुमार (सह संपादक)
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने रामकृष्ण मिशन अस्पताल के रवैय्या को संवेदनहीनता मानते हुए तत्काल प्रभाव से जांच के आदेश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के आदेश जारी करते हुए कहा कि पूरे मामले की रिपोर्ट तत्काल उन्हें उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बुधवार की रात रामकृष्ण मिशन अस्पताल में हुई घटना संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है, जिसे कतई भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
बताते चलें कि कनखल की एक नाबालिग युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसके बाद परिजन उपचार के लिए युवती को पास के ही रामकृष्ण मिशन अस्पताल में ले गए, जहां अस्पताल के महिला और पुरूष गार्ड ने बाहर की एंबुलेंस बताते हुए उसे अंदर नहीं घुसने दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने इसका विरोध किया, लेकिन अस्पताल के दोनों गार्डों ने एम्बुलेंस को अंदर नहीं जाने दिया गया। थक हार कर परिजनों को नाबालिग के शव को हाथ में लेकर आना पड़ा, जहां से एंबुलेंस में ले जाया गया। घटना की संवेदनहीनता को देखते हुए डीएम ने सीएमओ को जांच के आदेश दिए हैं।
[banner id="7349"]