उत्तर प्रदेशप्रशासन

जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय निवेशकों के हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 की मॉनिटरिंग बैठक आयोजित

कलयुग दर्शन (24×7)

मो. नदीम (संपादक)

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय निवेशकों के हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 की मॉनिटरिंग बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन करते हुए उपायुक्त उद्योग डॉ . बनवारी लाल द्वारा उपस्थित अधिकारियों को फरवरी 2024 में संपन्न ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के अन्तर्गत जनपद में स्थापित इकाइयों के निवेश एवं उत्पाद के सन्दर्भ में विस्तारपूर्वक बताया।साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा आगामी प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 के अंतर्गत जनपद में स्थापित हो रहे नवीन परियोजनाओं एवं उद्योगों को चिन्हित कर निवेश सारथी पोर्टल पर प्रोजेक्ट को पंजीकृत करवाने पर जोर देते हुए अधिकारियों से अनुरोध किया। बैठक में उपस्थित मुख्यमंत्री उद्यमी मित्र श्री संतोष राठौर ने उपस्थित अधिकारियों के समक्ष इन्वेस्ट यूपी, निवेश सारथी पोर्टल, निवेश मित्र पोर्टल तथा इंटेंट फाइलिंग, एम0ओ0यू0 साइनिंग, रिपोर्टिंग एवं शिकायत/ग्रेविएंस निवारण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हेतु एक विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत कर पोर्टल के सम्बन्ध में सभी को जागरूक कर तकनीकी समस्याओं का समाधान भी किया गया। इसके उपरांत विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रहे लंबित प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की गई, जो वर्तमान में विभिन्न चरणों में हैं और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी चयन हेतु लंबित हैं।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वीकृत प्रोजेक्ट्स का अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराया जाए, ताकि माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के वर्ष 2027 तक उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के संकल्प को साकार किया जा सके। साथ ही उन्होंने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 के अंतर्गत विशेष रूप से एमएसएमई, औद्योगिक विकास, कृषि, पशुपालन, चिकित्सा स्वास्थ्य, शिक्षा, फ़ूड प्रोसेसिंग एवं उद्यान विभाग आदि विभागों एवं निवेश के संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर शत प्रतिशत जनपद के निवेश को निवेश सारथी पोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देश दिए ताकि उन्हें ग्राउंड ब्रेकिंग सरेमोनी 5 में शामिल कराया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुख्य चिकित्साधिकारी, आर.एम औद्योगिक विकास, बेसिक शिक्षा अधिकारी, वन विभाग, विकास प्राधिकरण, पशुपालन, आई.टी.आई, प्रदुषण, आबकारी आदि विभागों के अधिकारी उयस्थित रहे।

[metaslider id="7337"]


[banner id="7349"]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button