PDA संविधान रक्षक सम्मान समारोह तथा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की गई

कलयुग दर्शन (24×7)
मो. नदीम (संपादक)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर लखनऊ में दारुल शफ़ा विधायक निवास के मीटिंग सभागार में समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राहुल भारती द्वारा PDA संविधान रक्षक सम्मान समारोह तथा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की गई। समारोह की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार विधायक व पूर्व मंत्री ने की तथा समारोह के मुख्य अतिथि सहारनपुर लोकसभा के पूर्व सांसद व वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता हाजी फज़लूर्रहमान रहे। समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर राहुल भारती ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर जी और डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के सपने को पीडीए के लोग साकार करने जा रहे हैं। अब समय आ गया है कि संविधान बचाने और अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए समाजवादी पार्टी से जुड़ें। उत्तर प्रदेश की तरक्क़ी के लिए सपा सरकार का आना अनिवार्य है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि वर्तमान सरकार PDA समाज के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने शिक्षा और वैज्ञानिक सोच को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि आज गरीबों, दलितों और मज़दूरों के मसीहा माननीय अखिलेश यादव जी की ओर प्रदेश की जनता आशा भरी निगाहों से देख रही है। समारोह के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार विधायक व पूर्व मंत्री, विधायक राघवेंद्र गौतम, विधायक बृजेश कठेरिया तथा विधायक अंकित भारती ने विश्वास जताया कि अनुसूचित जाति समाज ही प्रदेश में बदलाव की लहर पैदा करेगा। जिसके लिए बूथ स्तर तक सक्रिय रहकर वोटों की निगरानी की आवश्यकता है। मुख्य अतिथि हाजी फज़लूर्रहमान पूर्व सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर जी और डॉक्टर लोहिया हमेशा शोषित, पिछड़े समाज के लिए चिंतित रहते थे और उनकी लड़ाई को श्रद्धेय नेता जी मुलायम सिंह यादव तथा मान्यवर कांशीराम साहब ने गठबंधन करके आगे बढ़ाने का काम किया और वर्तमान में PDA के महानायक आदरणीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी बहुजन समाज के लोगों की लड़ाई को लड़ने का काम कर रही है।
पूर्व सांसद हाजी फज़लूर्रहमान ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में सर्वसमाज के साथ ही बहुजन समाज ने समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन को समर्थन दिया और आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से बहुजन समाज के लोग समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर भाजपा को सत्ता से हटाने का काम करेंगे। पूर्व सांसद हाजी फज़लूर्रहमान ने कहा कि संविधान व लोकतंत्र विरोधी भाजपा को सत्ता से हटाने तथा आदरणीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रदेश की जनता अपना मन बना चुकी है। लोधी राकेश राजपूत राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी तथा मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने समारोह को संयोजक डॉक्टर राहुल भारती को बधाई देते हुए कहा कि अब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन को कोई नहीं रोक सकता। आने वाला समय समाजवादियों का है। इस दौरान पूर्व विधायक माविया अली, लोधी राकेश राजपूत राष्ट्रीय सचिव सपा, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह,सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव, किशन सिंह जाटव राष्ट्रीय महासचिव अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, कर्म सिंह राष्ट्रीय महासचिव,हिमांशु गौतम कार्यक्रम संचालन,मास्टर सत्य पाल सिंह राष्ट्रीय महासचिव अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, इसरार चौधरी प्रदेश सचिव सपा, ऊषा सेन (ब्लॉक प्रमुख चिनहट), विजय झासिया, खेमराज, एडवोकेट ब्रजलाल जाटव,विजय झाशिया,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ,हैदर अली पूर्व विधानसभा प्रभारी देवबंद, चौधरी अबूबकर चौधरी ,चौधरी विनोद पंवार,ऋषभ त्यागी,विक्की उर्फ विवेक त्यागी, सागर धानुक, विपिन कठेरिया, नक्षत्र पाल सिंह सदस्य जिला पंचायत, धर्म वीर खटाना,अशोक कुमार वर्मा, चौधरी खेमराज सिंह, जय कुमार नारंग,जय कुमार ,सुरैया खान, मंजू रानी, संजना पटेल, प्रीती सिंह, पुष्पेंद्र प्रमुख, नितिन कुमार,कालू सिंह जाटव, इंजिनियर आशुतोष निर्मल,अमर सिंह, विमल कुमार, मदन लाल गौतम, किरण पाल सिंह, संदीप तितौतिया,राजवीर सिंह जिला अध्यक्ष समाजवादी अनुसूचित गाजियाबाद,अनित कुमार, सुरेंद्र नौटियाल, निशांत शर्मा, अनुराधा कठेरिया,राहुल बाल्मीकि, ऋषि बाल्मीकि, सत्यम पनियाला प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड,आकाश गौतम प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश अनुसूचित जाति, दीपक नागर, सौरभ यादव (आई.टी. सैल), अफज़ल चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड,सैयद हस्सान पीआरओ व मीडिया प्रभारी पूर्व सांसद आदि उपस्थित रहे।
[banner id="7349"]